कार ने टैंपो को मारी टक्कर: दो महिला सफाई कर्मी की मौत, तीन महिला सफाईकर्मी घायल
झुंझुनूPublished: Oct 27, 2022 12:57:32 pm
मृतका शकुंतला देवी शहर के खोरा मोहल्ला स्थित डिस्पेंसरी में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत थीं। उसके पति का पहले देहांत हो चुका है। महिला के एक बेटी है जिसकी शादी हो गई। टैंपों में सवार अन्य चार महिलाएं ठेकेदार के माध्यम से शहर में सफाई का कार्य करती हैं।


कार ने टैंपो को मारी टक्कर: दो महिला सफाई कर्मी की मौत, तीन महिला सफाईकर्मी घायल
झुंझुनूं. शहर के रोड नंबर दो स्थित माननगर में निजी अस्पताल के पास चौराहे पर बुधवार को एक कार ने टैंपो को टक्कर मार दी। इसमें टैंपो में सवार पांच महिलाएं घायल हो गई। घायल अवस्था में महिलाओं को बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक महिला ने जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक एक महिला शहर के खोरा मोहल्ला स्थित डिस्पेंसरी में सफाईकर्मी हैं तो दूसरी ठेकेदार के अधीन शहर में सफाई का कार्य करती थीं। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब टैंपो में सवार होकर नई तहसील किसान कालोनी में रहने वाली शकुंतला देवी (53) पत्नी गोपालराम व शहर के जेके मोदी स्कूल के सामने वाल्मीकि मोहल्ला निवासी विद्या देवी (60) पत्नी रमेश समेत तीन अन्य महिलाएं रोड नंबर दो से होते हुए जा रही थी कि चौराहे पर एक कार ने टैंपो को टक्कर मार दी। इससे विद्या देवी, शंकुतला देवी पत्नी रामगोपाल, आसु देवी, शकुंतला पत्नी नंदलाल व जसोदा घायल हो गईं। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान विद्या देवी की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल होने पर शंकुतला देवी पत्नी रामगोपाल को जयपुर रैफर किया गया। उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने विद्या देवी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।