scriptपिलानी के बैंड की धुन के कायल थे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत | The country's first CDS General Bipin Rawat was a fan of Pilani's band | Patrika News
झुंझुनू

पिलानी के बैंड की धुन के कायल थे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

जनरल बिपिन रावत जब थल सेना अध्यक्ष थे, तब उन्हें छात्राओं के एनसीसी बैंड की जानकारी मिली तो वे समय निकालकर दिल्ली के गैराशन गार्डन पहुंचे। वहां बैंड दल में शामिल छात्राओं से मिले। छात्राओं ने जब बैंड पर एक से बढ़कर एक देश भक्ति धुनों की प्रस्तुति दी तो रावत इसके कायल हो गए थे। उन्होंने छात्राओं की खूब प्रशंसा की तथा बैंड दल के साथ अपना फोटो भी खिंचवाया था

झुंझुनूDec 10, 2021 / 11:44 am

Jitendra

पिलानी के बैंड की धुन के कायल थे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

पिलानी के बैंड की धुन के कायल थे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

झुंझुनूं. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की यादें पिलानी के बैंड से भी जुड़ी हुई हैं। बिपिन रावत पिलानी के एनसीसी बैंड के प्रशंसक थे। विद्यालय प्राचार्य डा. एम कस्तूरी ने बताया कि बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का एनसीसी बैंड करीब पांच दशक से प्रति वर्ष 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले समारोह में भाग ले रहा है। छात्राओं का बैंड करीब एक माह दिल्ली में रह कर परेड की तैयारी करता है। जनरल बिपिन रावत जब थल सेना अध्यक्ष थे, तब उन्हें छात्राओं के एनसीसी बैंड की जानकारी मिली तो वे समय निकालकर दिल्ली के गैराशन गार्डन पहुंचे। वहां बैंड दल में शामिल छात्राओं से मिले। छात्राओं ने जब बैंड पर एक से बढ़कर एक देश भक्ति धुनों की प्रस्तुति दी तो रावत इसके कायल हो गए थे। एनसीसी अधिकारी सविता शर्मा ने बताया कि उन्होंने छात्राओं की खूब प्रशंसा की तथा बैंड दल के साथ अपना फोटो भी खिंचवाया था।

पूर्व सैनिक बोले, देश की शान थे सीडीएस रावत
पूर्व सैनिकों की ओर से सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों को शहीद स्माकर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि रावत देश की शान थे। वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं में अनेक संगठनों के साथ-साथ आमजन ने श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए गहरा आघात बताया। जगह-जगह रावत को कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं, ग्रुप केप्टन वरुणसिंह के स्वस्थ होने के लिए जगह-जगह प्रार्थना की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो