सूचना मिलते ही पुलिस पीछे दौड़ी तो फरार हुआ चालक
जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने कंटेनर चालक का पीछा किया। लेकिन तब तक चालक कंटेनर लेकर फरार हो चुका था। शहर के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन बिजली के खंभे, लाइनें, मीटर, नेटवर्क केबलें टूटने के बाद भी कंटनेर चालक ने ध्यान क्यों नहीं दिया। इसके चलते दो ही कारण हो सकते हैं या तो चालक नशे में हो सकता है। फिर कंटनेर में कोई अवैध सामान से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। पुलिस से बचने के लिए चालक कंटेनर लेकर शहर में घुस गया और फरार होने की फिराक में नुकसान करता चला गया। हालांकि पुलिस गलती से शहर में घुसने और ध्यान नहीं देने की वजह से इतना नुकसान होने की बात कह रही है।
निगम समेत दुकानदारों, घरों में लाखों का नुकसान
रात को हुई इस घटना से बिजली निगम, दुकानदारों व रोड किनारे बसे घरों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एईएन शहर नेमीचंद झाझड़िया ने बताया कि निगम की चार टीमें गुरुवार रात तीन बजे से बिजली खंभे और लाइनों, दुकानदारों व घरों के मीटरों को ठीक करने में शुक्रवार रात तक ठीक करने में जुटी रही। इसके चलते इस सड़क मार्ग को भी बंद रखा गया। बिजली नहीं आने व नेटवर्क केबलें टूट जाने से दुकानदार भी दिनभर बिना काम-धंधा किए बैठे रहे।