मनसा माता मंदिर की पहाड़ी पर टहलती-टहलती युवती ने लगाई छलांग तो जा फंसी झाडिय़ों में
हनुमानपुरा (देवरोड़) निवासी युवती देर रात टैक्सी से मनसा माता मंदिर पहुंची और ऊपर टहलती नजर आई। बाद में वह युवती पहाड़ी से गिर गई और नीचे उगी झाडियों में फंस कर घायल हो गई

झुंझुनूं. शहर में बीबाणी धाम के पास मनसा माता मंदिर की पहाड़ी से देर शाम एक युवती गिर गई। गिरने के दौरान युवती झाडिय़ों में फंस गई। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी इतला एम्बुलेंस को दी और एम्बुलेंस की मदद से उसे बीडीके अस्पताल लाकर उपचार शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार हनुमानपुरा (देवरोड़) निवासी युवती देर रात टैक्सी से मनसा माता मंदिर पहुंची और ऊपर टहलती नजर आई। बाद में वह युवती पहाड़ी से गिर गई और नीचे उगी झाडियों में फंस कर घायल हो गई। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का यह कहना है कि युवती ने पहाड़ी से छलांग लगा दी। युवती झुंझुनूं के हाउसिंग बोर्ड में अपनी बुआ के घर रहती है और शाम को मंडावा मोड़ जाने की कहकर घर से गई थी। परंतु वह मनसा माता मंदिर स्थित पहाड़ी पर टैक्सी से पहुंची और काफी देर तक टहलती रही और बाद में उसने छलांग लगा दी। परंतु गनिमत ये रही कि वह नीचे पत्थरों पर गिरने के बजाए झाडिय़ों में फंस गई। जिससे वह घायल हो गई। चिल्लाने पर पास-पड़ौस के लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर उसे बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार जारी है। युवती के छलांग लगाने का क्या कारण रहा, इसका पुलिस पता कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jhunjhunu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज