scriptअंधड़ ने मचाई ऐसी तबाही कि निगम को पहुंचा दिया लाखों का नुकसान | The storm caused such a devastation that the corporation has reached m | Patrika News

अंधड़ ने मचाई ऐसी तबाही कि निगम को पहुंचा दिया लाखों का नुकसान

locationझुंझुनूPublished: May 17, 2019 01:27:33 pm

Submitted by:

Jitendra

पांच ट्रांसफार्मर व 77 खम्भे धराशायी

The storm caused such a devastation that the corporation has reached millions of losses

अंधड़ ने मचाई ऐसी तबाही कि निगम को पहुंचा दिया लाखों का नुकसान

झुंझुनूं. अंधड़ के कारण बिजली निगम को छह लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान मलसीसर, अलसीसर व बिसाऊ क्षेत्र में हुआ है। बिजली निगम के चीफ इंजीनियर डीएन जांगिड़ ने बताया कि नांद फीडर के अंतर्गत पांच ट्रांसफार्मर गिरकर फेल हो गए। वहीं, मलसीसर, बिसाऊ के 33 व 11केवी जीएसएस से लगते 77 खम्भे गिर गए। जांगिड़ ने बताया कि बुधवार देर रात ट्रांसफार्मर व खम्भे गिरने से बाधित हुई बिजली को सुबह तक सुचारू कर दिया गया।
उदयपुरवाटी. अंधड़ से कई जगह पेड़ उखड़ गए। कई जगह पेड़ बिजली लाइनों पर गिर जाने से बिजली गुल हो गई। एक जगह ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाई। नई सब्जी मंडी से जाने वाले रास्ते में कई साल पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया। जिसके चलते रास्ते में वाहनों का आवागमन बंद हो गया।
पचलंगी. पचलंगी-झड़ाया सड़क मार्ग पर बिजली के पोल गिर गए। वहीं अलग अलग जगह पर पेड़ गिर जाने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।
मलसीसर. कस्बे में बुधवार देर रात आए अंधड़ के कारण घरों में बने टीनशैड व छप्पर उड़ गए। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। अंधड का प्रभाव ज्यादा होने के कारण कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी प्रभावित रही। जिसे गुरुवार दोपहर तक बहाल किया गया।
बिसाऊ. क्षेत्र में बुधवार रात आए अंधड़ से विद्युत निगम को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। निगम के हाई टेंशन 11 केवी की मुख्य लाइन सहित एलटी लाइन के दर्जनों पोल टूटने से कई गावों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। निगम के 11 केवी लाइन के 21 तथा एलटी लाइन के 18 पोल जमीन पर आ गिरे। इसी प्रकार 6 डीपी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे लेकर गुरुवार को दिनभर तकनीकी कर्मचारियों की टीम मेन्टीनेंस में जुटी रही। एईएन संजय कुमावत के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चुड़ैला जीएसएस में हुआ। मध्य रात्रि को बंद हुई गांव नांद व निकट के क्षेत्र की बिजली गुरुवार दिनभर शुरू नहीं हो पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो