झुंझुनू

41500 लोगों के टीके की दूसरी डोज का समय बीता, असमंजस में वंचित लोग

45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण बंद होने से लोग असंमजस में हैं कि आखिकार उनके कब से टीके लगेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि टीके की दूसरी डोज से वंचित हैं। यही नहीं वंचित होने के साथ-साथ कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की दूसरी डोज का तय समय भी निकल चुका है।

झुंझुनूJun 18, 2021 / 12:19 pm

Jitendra

41500 लोगों के टीके की दूसरी डोज का समय बीता, असमंजस में वंचित लोग

झुंझुनूं. जिले में वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। परंतु टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। वहीं, 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण बंद होने से लोग असंमजस में हैं कि आखिकार उनके कब से टीके लगेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि टीके की दूसरी डोज से वंचित हैं। यही नहीं वंचित होने के साथ-साथ कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की दूसरी डोज का तय समय भी निकल चुका है। जिसके चलते लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कि तय समय के बाद पहली डोज कारगार होगी या नहीं। अगर चिकित्सा विभाग के अनुसार आंकड़ों पर गौर किया जाए तो फ्रंटलाइन वर्कर व 45+ आयुवर्ग के 40 हजार से अधिक लोग ऐसे हैं जिनकी टीके की दूसरी डोज का तय समय निकल गया। इनमें कोविशिल्ड की टीके की पहली डोज वाले 40 हजार, को-वैक्सीन के 1100 और 400 के करीब फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। गौरतलब रहे कि जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से शुरू हुआ था।
इनका कहना है….
जिले में 16 जनवरी से टीके लगाने का कार्य श्ुारू किया गया था। टीके की दूसरी डोज का समय निकलना मेरे नोटिस में नहीं है।
– डा. छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ (झुंझुनूं)

Hindi News / Jhunjhunu / 41500 लोगों के टीके की दूसरी डोज का समय बीता, असमंजस में वंचित लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.