scriptकिस अ धिकारी की शह पर रिश्वत मांगता था झुंझुनूं का सिपाही ? | Traffic police constable Vikram Jhunjhunu | Patrika News

किस अ धिकारी की शह पर रिश्वत मांगता था झुंझुनूं का सिपाही ?

locationझुंझुनूPublished: Jun 09, 2023 11:18:35 pm

Submitted by:

Rajesh

इधर एसपी श्याम सिंह ने सिपाही विक्रम सिंह को शुक्रवार शाम को निलम्बित कर दिया है। एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। वहीं चर्चा है कि नए एसपी अब यातायात पुलिस की पूरी शाखा को बदल सकते हैं

किस अ​धिकारी की शह पर रिश्वत मांगता था झुंझुनूं का सिपाही ?

किस अ​धिकारी की शह पर रिश्वत मांगता था झुंझुनूं का सिपाही ?


किस अधिकारी की शह पर रिश्वत मांगता था झुंझुनूं का सिपाही ?

Traffic police constable Vikram Jhunjhunu


झुंझुनूं@पत्रिका. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में अवैध रूप से डम्पर क्या पुलिस की शह पर चल रहे हैं? एसीबी की चूरू टीम ने पूरी जांच के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि एक डम्पर मालिक ने शिकायत दर्ज कराई कि इंटरसेप्टर वाहन पर झुंझुनूं में तैनात यातायात पुलिस का सिपाही विक्रम सिंह मोडा पहाड़ में जाने वाले डम्परों से बंधी मांगता है। नहीं देने पर ओवरलोड का भय दिखाकर जब्त करने की धमकी देता है। शिकायत की जांच की। इस दौरान सिपाही ने एक हजार रुपए भी लिए। रुपए मांगने की रेकॉडिंग भी एसीबी के पास मौजूद है। एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया, लेकिन शक होने के कारण वह पकड़ में नहीं आया। एसीबी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में लिखा है कि विक्रम सिंह छह चक्का डंपर के एक हज़ार तथा दस चक्का डम्पर के हर माह पन्द्रह सौ रुपए बंधी के रूप में मांगता है। यह इंटरसेप्टर वाहन पर लम्बे समय से तैनात है। सिपाही के खिलाफ मोडा पहाड़ क्षेत्र में चलने वाले डम्परों से अवैध वसूली करने का आरोप है।
उठे तीन सवाल

अब पहला सवाल यह उठ रहा है हर माह की बंधी सिपाही अकेला मांगता था या किसी अधिकारी की शह पर मांगता था ? उच्चाधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत है या नहीं? आखिर जिले में ओवरलोड डम्परों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नियमित क्यों नहीं हो रही?

एसपी ने किया निलम्बित
इधर एसपी श्याम सिंह ने सिपाही विक्रम सिंह को शुक्रवार शाम को निलम्बित कर दिया है। एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। वहीं चर्चा है कि नए एसपी अब यातायात पुलिस की पूरी शाखा को बदल सकते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो