फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने व सैनिक एक्सप्रेस में डिब्बे बढ़वाने की मांग
झुंझुनूPublished: Mar 19, 2023 11:42:51 pm
समय पर कार्य पूर्ण न होने पर इसकी लागत में वृद्धि होने की सम्भावना है, वहीं दूसरी ओर आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सांसद ने रीको फाटक, बाकरा फाटक व गुढा फाटक पर अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की। फाटक बंद होने से वाहनों की कतार लग जाती है। इसके अलावा नूआं रेलवे स्टेशन के पास निर्मित आर. यू. बी. का पुन: निर्माण करवाने की मांग की। मंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया।


फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने व सैनिक एक्सप्रेस में डिब्बे बढ़वाने की मांग
Train News Jhunjhunu
झुंझुनूं@पत्रिका. सांसद नरेन्द्र कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पुलिस लाइन के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज बनवाने तथा सैनिक एक्सप्रेस रेल के डिब्बों की संख्या बढ़ाकर 24 करने की मांग की। सांसद ने बताया कि पुलिस लाइन के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चार वर्ष पहले शुरू किया गया था। काफी कार्य हो चुका था लेकिन पिछले 2 वर्ष से यह कार्य बन्द पड़ा है। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर इसकी लागत में वृद्धि होने की सम्भावना है, वहीं दूसरी ओर आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सांसद ने रीको फाटक, बाकरा फाटक व गुढा फाटक पर अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की। फाटक बंद होने से वाहनों की कतार लग जाती है। इसके अलावा नूआं रेलवे स्टेशन के पास निर्मित आर. यू. बी. का पुन: निर्माण करवाने की मांग की। मंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया।