scriptसरकारी स्कूलों को प्रबंधन सीखना है तो चले आओ उत्तरासर | uttrasar village in jhunjhunu | Patrika News

सरकारी स्कूलों को प्रबंधन सीखना है तो चले आओ उत्तरासर

locationझुंझुनूPublished: Nov 24, 2021 09:05:25 pm

Submitted by:

Rajesh

विद्यालय की खास बात यह है यहां हर शिक्षक का ड्रेस कोड तय किया हुआ है। महिला शिक्षकों की अलग डे्रस व पुरूष शिक्षकों की अलग डे्रस है। खेल मैदान बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दो कक्षा कक्ष और बनाए जाएंगे। प्रवेश द्वार का कार्य भी जल्द शुरू होगा।

सरकारी स्कूलों को प्रबंधन सीखना है तो चले आओ उत्तरासर

सरकारी स्कूलों को प्रबंधन सीखना है तो चले आओ उत्तरासर

पत्रिका एक्सक्लूसिव
राजेश शर्मा
झुंझुनूं. सुसज्जित भवन…चारों तरफ हरेभरे पेड़ पौधे… समय से पहले आते शिक्षक… हर शिक्षक के गले में पहचान पत्र… बेहतर वातावरण, श्रेष्ठ परिणाम और हर साल बढ़ता बच्चों का नामांकन। प्रबंधन के श्रेष्ठ गुणों वाला यह विद्यालय निजी नहीं, बल्कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय उत्तरासर है। विद्यालय की खास बात यह है यहां हर शिक्षक का ड्रेस कोड तय किया हुआ है। महिला शिक्षकों की अलग डे्रस व पुरूष शिक्षकों की अलग डे्रस है।
राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय से बाकरा मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर दूर यह विद्यालय देखने में, प्रबंधन व परिणाम में किसी निजी विद्यालय से कम नहीं लगता। विद्यार्थी टेबल टेनिस सहित अनेक खेलों में आगे हैं। पहली से दसवीं तक के सभी विद्यार्थी दरी पट्टी की बजाय स्टूल/कुर्सी पर बैठते हैं। प्रधानाध्यापक अंजना झाझडिय़ा ने बताया कि विद्यालय में किए बदलाव में शिक्षक रामनिवास काला,मुकेश धायल, रवि वर्मा, मनीष बेनीवाल,मनीराम झाझडिय़ा, किशोर कुमार,सीमा मीणा, मुकेशकंवर, कैलाश कुमारी, कनिष्ठ सहायक रामगोपाल कुमावत व सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा। वाट्सएप गु्रप बनाकर सभी बच्चों के परिजनों को जोड़ रखा है। उनके साथ सभी जानकारी साझा की जा रही है। गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश ङ्क्षसह ने बताया कि नई प्रधानाध्यापक ने स्कूल का स्वरूप ही बदल दिया है। हमारा विद्यालय किसी निजी से कम नहीं है। इसमे पूरा गांव सहयोग कर रहा है।
#uttrasar village in jhunjhunu

पुरूषों की ड्रेस
सफेद शर्ट और काली पेंट। गुरुवार को छूट

महिलाओं की ड्रेस
सोमवार से बुधवार तक नीले रंग की साड़ी। शुक्रवार से शनिवार तक कॉपर रंग की साड़ी। गुरुवार को छूट।
दसवीं का बोर्ड परिणाम
वर्ष प्रतिशत
2020 100
2019 100
2018 क्रमोन्नत

#uttrasar village in jhunjhunu

पांच वर्ष का नामांकन
वर्ष नामांकन
2021 130
2020 115
2019 113
2018 104
2017 97

यह कार्य भी हुए
-आइसीटी लैब के लिए सरकार से 75 प्रतिशत राशि मिली। ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ से 25 प्रतिशत राशि(75750) जुटाकर सरकार में जमा करवाई। इसके बाद यहां आइसीटी लैब स्थापित करवाई गई। इसके अलावा कमरे के लिए दो लाख अस्सी हजार रुपए एकत्रित किए। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत सरकार से विकास के लिए सात लाख रुपए जुटाए गए। भवन के रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है। यहंा प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। इसके लिए नक्शा मंजूर हो गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
#uttrasar village in jhunjhunu
आगे की योजना
मैंने यहां जनवरी 2021 में कार्यसंभाला था। जुलाई 2021 से ड्रेस कोड लागू किया। इससे पहले तोगड़ा कला में भी ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल को रेल का रूप देकर आकर्षक बनाया था। अब खेल मैदान बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दो कक्षा कक्ष और बनाए जाएंगे। प्रवेश द्वार का कार्य भी जल्द शुरू होगा।
-अंजना झाझडिय़ा, प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय उत्तरासर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो