scriptउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव में अब नजर नहीं आएगा प्लास्टिक कचरा, जानें क्यों | Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Jhunjhunu Kithana Gaon Plastic Waste Will no Seen Know Why | Patrika News
झुंझुनू

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव में अब नजर नहीं आएगा प्लास्टिक कचरा, जानें क्यों

Jhunjhunu News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गांव किठाना अब मॉडल गांव बनेगा। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में किठाना सहित 11 गांवों का चयन किया गया है।

झुंझुनूDec 09, 2024 / 12:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Jhunjhunu Kithana Gaon Plastic Waste Will no Seen Know Why
Jhunjhunu News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गांव किठाना अब मॉडल गांव बनेगा। यहां सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा सड़कों, गलियों और नालियों में नजर नहीं आएगा। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में इस गांव का चयन किया गया है। यहां तीन चरणों में गांव को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाया जाएगा। गांव में गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो चुका है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।

तीन चरणों में होगा काम

पहला चरण

जनप्रतिनिधियों, गांव के प्रमुख लोगों, स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान बताए जाएंगे। उनको प्रेरित किया जाएगा कि गांव को मॉडल बनाने में सहयोग करें। घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। गांव में नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया जाएगा।
दूसरा चरण

गांव में स्वयंसेवी संगठनों और अन्य संगठनों के माध्यम से कपड़े के थैले वितरित करवाए जाएंगे। मिट्टी के बर्तनों का महत्व बताकर उनका उपयोग करवाया जाएगा। ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक काम में नहीं लिया जाए। इसके अलावा हर घर में बड़े डिब्बे या थैले रखवाए जाएंगे। जहां बचे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को डाला जा सके।
तीसरा चरण

डिब्बों और थैले में भरे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को तय समय के बाद घर-घर से उठवाया जाएगा। ताकि यह कचरा गांव की नालियों और सड़कों पर नहीं आए। बाद में इस कचरे का तय प्रक्रिया से निस्तारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में संविदा शिक्षकों को 9 माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की धमकी

इन गांवों का भी चयन

किठाना के अलावा मलसीसर, खांदवा, पातुसरी, ठाठवाड़ी, हनुमानपुरा, निवाई, सुजडौला, बनवास, काजड़ा व टोडी गांव का चयन स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें

Winter Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश अभी तय नहीं, असमंजस में शिक्षक व छात्र

ज्यादा साफ नजर आएंगे गांव

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होने पर गांव ज्यादा साफ नजर आएंगे। मिशन के तहत किठाना सहित ग्यारह गांवों का चयन किया गया है। यहां कोशिश रहेगी कि सड़कों व नालियों में सिंगल यूज प्लास्टिक नजर नहीं आए। यह गांव पूरे राज्य व देश में मॉडल बने।
सुमन चौधरी, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन

Hindi News / Jhunjhunu / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव में अब नजर नहीं आएगा प्लास्टिक कचरा, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो