मजदूरों के साथ भट्टे पर कोड़ों से मारपीट, वीडियो वायरल
झुंझुनूPublished: Jun 04, 2023 12:55:57 pm
video viral : के ईंट्ट-भट्टे पर मजदूरी करते है तथा अपने परिवार को पेट पालते है। लेकिन ईंट्ट-भटटा मालिक कई दिनों से उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मजदूरों के साथ भट्टे पर कोड़ों से मारपीट की जा रही है।


मजदूरों के साथ भट्टे पर कोड़ों से मारपीट, वीडियो वायरल
सिंघाना . video viral : : काम की मजदूरी नहीं देने पर मजदूरों ने सिंघाना बाइपास सर्किल पर जाम लगा कर धरने पर बैठ गए। जिससे झुंझुनूं-दिल्ली नेशनल हाइ वे करीब 20 मिनट तक जाम रहा। जिस कारण बाइपास सर्किल पर वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा मजदूरों को समझाइश कर जाम को हटाया। जानकारी के अनुसार सीतापुर व अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) निवासी रामेश्वर, दीप, सीतापुर सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि वे डूमोली के ईंट्ट-भट्टे पर मजदूरी करते है तथा अपने परिवार को पेट पालते है। लेकिन ईंट्ट-भटटा मालिक कई दिनों से उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है। जिस कारण उनके खाने के लाले पड़े हुए है। इस संबंध में ईट्टा-भट्टा मालिक को कई बार मजदूरी के लिए कहा गया, लेकिन मजदूरी नहीं दी तथा उन्हें अपने गांव नहीं जाने दे रहे है। शनिवार को जब इसकी शिकायत सिंघाना थाने में करने आए तो उनकी सिंघाना पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद वे सिंघाना बाइपास सर्किल पहुंचे तथा अपनी मजदूरी की मांग को लेकर झुंझुनूं-दिल्ली सड़क मार्ग पर बैठ गए। जिसकी सूचना सिंघाना पुलिस को लगी तो मौके पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा उन्हें वहां से खदेड़ दिया। मजदूरों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनकी मजदूरी दिलाई जाए। जिससे वह अपने गांव जा सके।