scriptWas on election duty, reached for training after drinking alcohol | चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने | Patrika News

चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने

locationझुंझुनूPublished: Oct 27, 2023 10:51:23 pm

झुंझुनूं जिले में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के चिड़ावा कस्बे में गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में एक कर्मचारी शराब पीकर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने उसे निलम्बित कर दिया।

चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने
चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने
झुंझुनूं जिले में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के चिड़ावा कस्बे में गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में एक कर्मचारी शराब पीकर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने उसे निलम्बित कर दिया।

दरअसल बुहाना के घसेडा का कृषि पर्यवेक्षक मायाराम की ड्यूटी चुनावों में लगाई गई है। इसके लिए उसे चिड़ावा में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल होना था। प्रशिक्षण डालमिया बॉयज स्कूल में था। जहां पर वह शराब पीकर पहुंच गया। रिटर्निंग अधिकारी को शक होने पर उन्होंने उप जिला अस्पताल में पर्यवेक्षक का मेडिकल कराया गया। यहां के चिकित्सकों ने रिपोर्ट में उसके शराब पीकर आने की पुष्टि की। इसके आधार पर जिला कलक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने मायाराम को निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल के दौरान उसका मुख्यालय उपनिदेशक कृषि विस्तार कार्यालय झुंझुनूं किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.