बरसात की वजह से गर्मी का असर कम होने से एसी, कुलर व पंखे कम चलने लगे हैं। जिले के 50 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं में अधिकांश ने अपने कुओं व टयूबवैल को चलाना बंद कर दिया।
बरसात से पहले रोजाना 84 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही थी। जबकि पिछले साल यह 82 लाख यूनिट रोजाना खपत थी। डिस्कॉम सर्किल के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा कमी झुंझुनूं में आई है। यहां बीते दो दिनों में खपत 84.97 लाख यूनिट से घटकर औसतन 59.95 यूनिट रह गई। वहींए सीकर में 100ण्94 लाख यूनिट से 82.26 लाख रह गई। इसी तरह बांसवाड़ा में 31.04 लाख से 27 लाख और अजमेर सिटी सर्किल में यह 60.15 लाख यूनिट से 52 लाख यूनिट रह गई।