scriptYouths of Manaksas fired on Daulatpura Highway | मणकसास के युवकों ने दौलतपुरा हाइवे पर की फायरिंग | Patrika News

मणकसास के युवकों ने दौलतपुरा हाइवे पर की फायरिंग

locationझुंझुनूPublished: Dec 02, 2022 12:34:10 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

jhunjhununews : गिरफ्तार अभियुक्त ओमपाल सिंह व मनमोहन सिंह न्यू ट्रांसपोर्ट नगर टोडी मोड़ पर संचालित एक ढाबे पर पार्टी की थी, जहां पर आरोपी शंकर सिंह उर्फ फौजी ने ढाबे के सामने रिवॉल्वर से छह फायर किए थे। इसके बाद एक्सप्रेस हाईवे पर फायरिंग की।

मणकसास के युवकों ने दौलतपुरा हाइवे पर की फायरिंग
मणकसास के युवकों ने दौलतपुरा हाइवे पर की फायरिंग
झुंझुनूं. दौलतपुरा थाना पुलिस ने 29 नवंबर को एक्सप्रेस हाईवे पर फायरिंग कर, अपहरण व मारपीट करने के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों से एक लक्जरी कार भी जब्त की है।दौलतपुरा थाना प्रभारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि परिवादी ढाबा संचालक देशराज मीणा ने मामला दर्ज करवाया था कि 29 नवंबर को फौजी ढाबे के पास में रात 1 बजे एक लक्जरी गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग आए और ढाबे के पीछे नींव खोदने की जानकारी नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव के लिए आए दो अन्य लोगों से भी मारपीट की और हवा में तीन फायर कर उसका अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने गाड़ी में भी उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे पांच किलोमीटर दूर खैरवाड़ी गांव के पास पटक कर फरार हो गए। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम राम सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं राजेन्द्र निर्वाण के सुपरविजन में पुलिस थाना दौलतपुरा थाना अधिकारी खीचड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई और टीम ने खुलासा करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान कांस्टेबल महेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग मणकसास उदयपुरवाटी झुंझुनूं के रहने वाले हैं और आदतन अपराधी हैं और हथियार रखते हैं और ये लोग सीकर रोड टोडी मोड़ की ओर घूम रहे हैं, जिस पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मणकसास थाना उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी शंकर सिंह उर्फ फौजी (37) पुत्र शीशपाल सिंह शेखावत, मणकसास थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं निवासी मनमोहन सिंह उर्फ टिल्लू (31) पुत्र महेंद्र सिंह शेखावत, मणकसास थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं निवासी भवानी सिंह (32) पुत्र महावीर सिंह शेखावत, बालाजी कृषि फार्म तिरुपति निलय के सामने टोडी मोड़ हरमाड़ा थाना जयपुर निवासी ओमपाल सिंह (33) पुत्र भोम सिंह शेखावत, रवानडी तहसील दांतारामगढ़ थाना लोसल जिला सीकर निवासी गोपाल सिंह पुत्र नरपत सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक 32 बोर रिवॉल्वर व 9 खाली कारतूस बरामद किए तथा लग्जरी कार भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि शंकर सिंह उर्फ फौजी के खिलाफ थाना उदयपुरवाटी, मनमोहन सिंह उर्फ टिल्लू के खिलाफ उदयपुरवाटी व मुरलीपुरा में तथा भवानी सिंह के थाना उदयपुरवाटी में मामला दर्ज हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.