जींद

राजस्थान में कोचिंग लेने आए 800 विद्यार्थी फंसे, रोडवेज से होगी वापसी, एक माह बाद घर पहुंचेंगे आज

रोडवेज के रेवाडी और नारनौल आगार से 31 बसों को किया रवाना हरियाणा के विभिन्न शहरों में पहुंचाएंगे बच्चों को

जींदApr 24, 2020 / 12:04 am

Devkumar Singodiya

राजस्थान में कोचिंग लेने आए 800 विद्यार्थी फंसे, सरकारी बसों से होगी वापसी, एक माह बाद घर पहुंचेंगे आज

जींद/चंडीगढ़. राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग लेने गए हरियाणा के 800 से अधिक विद्यार्थी एक माह बाद शुक्रवार को अपने घरों में पहुंचेंगे। राजस्थान सरकार की स्वीकृति के बाद हरियाणा सरकार ने गुरुवार को राजस्थान के लिए बसों को रवाना कर दिया है।

हरियाणा के विभिन्न शहरों से राजस्थान के कोटा में कोचिंग लेने गए 851 विद्यार्थी लॉकडाउन के चलते वहां फंसे हुए हैं। इन विद्यार्थियों तथा इनके परिजनों ने हरियाणा सरकार से इस बारे में संपर्क किया था। इसके चलते हरियाणा के आला अधिकारियों ने राजस्थान के अधिकारियों से बात कर बच्चों को वापस भेजने की मांग की थी।

राजस्थान सरकार से मंजूरी दिए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने गुरुवार को 31 बसें राजस्थान के कोटा शहर में भेजने का फैसला किया। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि हरियाणा के अलग-अलग शहरों से यह विद्यार्थी कोचिंग के लिए वहां गए थे। सरकार ने इन्हें इनके घरों में पहुंचाने का फैसला लिया है। जिसके चलते हरियाणा रोड़वेज के रेवाड़ी डिपो से 16 व नारनौल डिपो से 15 रोडवेज बसों को कोटा के लिए रवाना किया गया है।

इसके अलावा कुछ बसों को आरक्षित भी रखा गया है। जरूरत पड़ी तो शुक्रवार को अतिरिक्त बसों को भी रवाना किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह बसों शुक्रवार को वहां से वापस आएंगी। इसके बाद इन बच्चों को उनके घरों तक छोड़ा जाएगा।

Home / Jind / राजस्थान में कोचिंग लेने आए 800 विद्यार्थी फंसे, रोडवेज से होगी वापसी, एक माह बाद घर पहुंचेंगे आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.