script

सावधान! ऐसे ग्राहक से बचें जो बन जाएं लुटेरे

locationजींदPublished: Dec 08, 2019 07:10:23 pm

Submitted by:

satyendra porwal

दिनदहाड़े ज्वैलर को मारे चाकू।जेवर लूट कर फरार।

सावधान! ऐसे ग्राहक से बचें जो बन जाएं लुटेरे

सावधान! ऐसे ग्राहक से बचें जो बन जाएं लुटेरे

रेवाड़ी. शहर के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वैलर्स के शोरूम में एक ज्वैलर पर तीन बदमाशों ने रिवॉल्वर तानकर व चाकू मारकर लाखों के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। घायल ज्वैलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शैलेन्द्र जिंदल का नगर के गार्दा मस्जिद पुरानी सब्जी मंडी के निकट जिंदल ज्वैलर्स शोरूम है। शाम को वह दुकान पर बैठा था तो तीन युवक आए। दो युवक दुकान में घुसे। एक बाहर खड़ा रहा। युवकों ने जेवरात दिखाने को कहा। जैसे ही कुछ जेवरात दिखाए, युवकों ने सारे जेवरात उनके हवाले करने को कहा। जब शैलेन्द्र ने विरोध किया तो चाकू से वार किए। वह लहुलूहान हो गया। शोर मचाने पर बाहर खड़े बदमाश ने शोरूम पर गोलियां चला दी, जिससे शीशे टूट गए। मौका पाकर बदमाश काउंटर पर रखे जेवरातों उठाकर नंगे पैर भाग निकले।

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी

सावधान! ऐसे ग्राहक से बचें जो बन जाएं लुटेरे
भीड़ ने पीछा किया तो उन्होंने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके। लेकिन वे भाग गए। ज्वैलर शैलेन्द्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वैलर के भाई जितेन्द्र ने बताया कि शैलेन्द्र के कान के पास चाकू मारा है। बदमाश कितने जेवर ले गए हैं, इसका खुलासा शैलेन्द्र के स्वस्थ होने पर चल सकेगा। रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी रहे सुनील यादव, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र पालीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आदि ने पुलिस से मांग की कि आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को जल्द पकड़ा जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो