scriptबाइक सवारों को बचाने में चक्कर में पलटी मासूमों से भरी स्कूल बस | school bus filled with revenge in the pursuit of bike rider | Patrika News

बाइक सवारों को बचाने में चक्कर में पलटी मासूमों से भरी स्कूल बस

locationजींदPublished: Sep 18, 2018 10:44:57 pm

बाइक सवार तीन लोगों को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरी गांव ईगराह स्थित यदुवंशी स्कूल की बस पलट गई। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए।

बाइक सवारों को बचाने में चक्कर में पलटी मासूमों से भरी स्कूल बस

बाइक सवारों को बचाने में चक्कर में पलटी मासूमों से भरी स्कूल बस

जींद। बाइक सवार तीन लोगों को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरी गांव ईगराह स्थित यदुवंशी स्कूल की बस पलट गई। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे हुए बच्चों को बाहर निकाला। घायल छात्रों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर बच्चों को उपचार देकर छुट्टी दे दी। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के वक्त बस में या। हादसा बाइक सवार तीन लोगों को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे के समय बस में करीब 30 बच्चे सवार थे।


छुट्टी के बाद सोमवार को यदुवंशी स्कूल की बस गांव बुआना, खरैंटी के छात्रों को लेकर जा रही थी। जब वह बुआना लिंक मार्ग पर पहुंची तो अचानक बाइक सवार तीन लोग बस के आगे आ गए। बस चालक सुरेंद्र ने बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अचानक कट मार दिया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें बिजली का खंभा भी टूट गया।

गनीमत यह रही कि बिजली का तार टूटकर बस पर नहीं गिरा। बस में फंसे बच्चों ने रोकने की आ वाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। इसमें गांव खरैंटी निवासी तीसरी कक्षा की छात्रा निधी, यूकेजी की छात्रा शिक्षा, छठीं कक्षा की छात्र विश्वास, चौथी कक्षा की छा त्रा सुलेखा, सातवीं कक्षा की छात्रा अनिशा को उप चार के लिए नागरिक अस्प ताल में दाखिल कर वाया, जहां पर अनिशा के सिर में चोट होने के चलते अस्पताल में दाखिल किया गया, जबकि बाकि बच्चों को मामूली चोट होने के कारण चिकित्स कों ने उपचार देकर छुट्टी दे दी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो