scriptसरकार का बड़ा ऐलान, BSF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट, नोटिफिकेशन जारी | 10 percent Reservation for Ex-Agniveers in BSF vacancies Also Get Age Limit Benefit | Patrika News

सरकार का बड़ा ऐलान, BSF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट, नोटिफिकेशन जारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2023 12:04:27 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Reservation for Ex-Agniveers in BSF: सेना में बहाली की नई स्कीम अग्निपथ के जरिए सरकार देश के ज्यादा से ज्यादा योग्य युवाओं को फौज में शामिल करना चाहती है। अग्निपथ स्कीम के जरिए योग्य उम्मीदवारों को चार साल की आर्मी नौकरी मिलेगी। लेकिन चार साल की नौकरी के बाद उन्हें अन्य सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण मिलेगा।
 

army_rally.jpg

भोपाल के बंगरसिया सीआरपीएफ परीक्षा केंद्र पर फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंचे यूपी के नौ युवक पकड़े गए

Reservation for Ex-Agniveers in BSF: अग्निपथ स्कीम के जरिए भारतीय सेना में जुड़ने वाले युवाओं को सरकार कई तरह के अन्य लाभ भी देगी। सेना में चार साल की नौकरी वाली अग्निपथ स्कीम को लॉन्च किए जाते समय ही सरकार ने अन्य लाभ देने के वादे किए थे। इस वादे के अनुसार अब सरकार एक-एक कर अपने पत्ते खोल रही है। मालूम हो कि सेना में बहाली की नई स्कीम अग्निपथ के जरिए सरकार देश के ज्यादा से ज्यादा योग्य युवाओं को फौज में शामिल करना चाहती है। अग्निपथ स्कीम के जरिए योग्य उम्मीदवारों को चार साल की आर्मी नौकरी मिलेगी। लेकिन चार साल की नौकरी के बाद उन्हें अन्य सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण मिलेगा। केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए आज एक बड़ी अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार बीएसएफ की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्हें आयु सीमा में भी छूट मिलेगी।


पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण और आयु सीमा में 5 साल की छूट-

दरअसल केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है। वहीं इसके साथ ही पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में भी 5 साल की छूट दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है। गृह मंत्रालय द्वारा 6 मार्च को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि बीएसएफ में रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगा।


नोटिफिकेशन के अनुसार बदलाव 9 मार्च से लागू-

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कॉन्स्टेबल की भर्ती में भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष तक शिथिल की जाएगी। वहीं बाद के बैच को तीन साल तक आयु सीमा में छूट मिलेगी। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भूतपूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट दी जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार (9 मार्च) से लागू हो गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1634051858632261632?ref_src=twsrc%5Etfw

 

बीते दिनों सेना की भर्ती में हुए है ये दो बड़े बदलाव

मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने सेना की भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ स्कीम में बड़ा बदलाव करते हुए यह घोषणा की थी कि ITI और पॉलिटेक्निक पास युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा। सरकार की इस घोषणा से लाखों लोगों का फौज में जाने का सपना पूरा होगा।

साथ ही बीते दिनों सरकार ने सेना भर्ती में एक और बदलाव करते हुए घोषणा की कि अब सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को साल में मात्र एक ही रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें फिजिकल टेस्ट से पहले CEE पास करना होगा।

यह भी पढ़ें – सेना भर्ती में बदलाव, अब साल में मात्र एक ही रैली में ले सेकेंगे भाग, पहले पास करना होगा CEE

ट्रेंडिंग वीडियो