scriptराजस्थान में 3 हजार 224 पदों पर होगी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती | 3024 Sanskrit teachers soon requirement in rajasthan | Patrika News

राजस्थान में 3 हजार 224 पदों पर होगी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती

Published: Jan 05, 2017 07:22:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राज्य सरकार की ओर से संस्कृत शिक्षा में 3 हजार 224 पदों पर शिक्षकों की जल्द ही भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि संस्कृत शिक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए पदों को भरने की यह स्वीकृति प्रदान की है।

jobs

jobs

 राज्य सरकार की ओर से संस्कृत शिक्षा में 3 हजार 224 पदों पर शिक्षकों की जल्द ही भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि संस्कृत शिक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए पदों को भरने की यह स्वीकृति प्रदान की है। 
उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत लंबे समय से पदों को भरे जाने की मांग की जाती रही है। पद स्वीकृति से अब संस्कृत शिक्षा में अरसे से खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा। 
माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2008 के बाद से ही संस्कृत शिक्षा में शिक्षकों के पदों की भर्ती नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य के वित्त विभाग की ओर से संस्कृत शिक्षा में प्रथम श्रेणी के 134, द्वितीय श्रेणी के 690 तथा तृतीय श्रेणी के 2400 पदों पर शीघ्र ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो