जॉब्स

राष्ट्रीय बैंकों में निकली 8222 पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

आईबीपीएस ने 8222 बैंक पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है।
आवेदन 26 जुलाई से शुरू होंगे और 13 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जा
सकेगे।

Jul 18, 2016 / 05:14 pm

पवन राणा

government jobs

नई दिल्ली। बैंकों में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी! आईबीपीएस ने 8222 बैंक पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 26 जुलाई से शुरू होंगे और 13 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकेगे।

बैक पीओ के लिए निकाली इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 16,22 व 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का परिणाम 20 नवंबर से पहले जारी होगा क्योंकि ऑननलाइन मुख्य परीक्षा 20 नंवबर को ही आयोजित होगी। इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर में घोषित होगा। इसके बाद साक्षात्कार चरण का आयोजन जनवरी या फरवरी 2017 में होगा।

20 राष्ट्रीय बैेंकों के लिए होगी भर्ती: यह भर्ती 20 राष्ट्रीय बैंकों के लिए आयोजित होगी। सबसे ज्यादा वैकेंसी (2200)केनरा बैंक में है। वहीं आईडीबीआई बैंक में 1350 पदों पर रिक्ति आई है। 889 पदों पर वैकेंसी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए है।

परीक्षा पैटर्न : पीओ के पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें तीन विषय होंगे जिनमें अंग्रेजी, एप्टीट्यूड और रीजनिंग शामिल हैं। अंग्रेजी के 30, एप्टीट्यूड के 35 और रीजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी का तीनों विषयों में पास होना जरूरी है। वहीं मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें अंग्रेजी भाषा, जीए, रीजनिंग, एप्टीट्यूड और कम्प्यूटर नॉलेज के विषय शामिल होंगे। एक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

Home / Education News / Jobs / राष्ट्रीय बैंकों में निकली 8222 पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.