खुशखबरी! ABST विभाग की शिक्षक भर्ती में नहीं होंगे इंटरव्यू
ABST विभाग की शिक्षक भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगे

ABST विभाग की शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारां के लिए खुशखबरी है। राजस्थान विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर ऑनलाइन परीक्षा और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर स्क्रूटनी के बाद जारी डॉक्यूमेंट व साक्षात्कार के शिड्यूल में अचानक से बदलाव किया गया गया है। अब ABST के शिक्षकों के साक्षात्कार को शेड्यूल से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले के शेड्यूल के अनुसार इन उम्मीदवारों इंटरव्यू 3 जून को लिया जाना निश्चित किया गया था।
इसलिए हटा इंटरव्यू
विश्वविद्यालय की कॉमर्स फैकल्टी के एबीएसटी विभाग में एसोसिएट पद पर स्क्रूटनी के दौरान कॉमर्स फैकल्टी के डीन के होते हुए भी एक रिटायर्ड प्रो. एससी बर्डिया को डीन नियुक्त करने पर विवाद हो गया। इसीलिए माना जा रहा है कि अब यदि इंटरव्यू में डीन पद पर प्रोफेसर एससी बर्डिया को बुलाया जाता है तो निश्चित रूप से यह विवाद बढ़ सकता है। माना जा रहा है कि कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी कॉमर्स फैकल्टी के डीन विनय कुमार शर्मा को साक्षात्कार में शामिल करते हैं तो विवाद बढ़ सकता है। इसलिए अब इस भर्ती से इंटरव्यू हटा लिया गया है जिसका सीधा फायदा भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi