जॉब्स

10वीं 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी इस तरह बनाएं अपना भविष्य

विद्यार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपना केरियर कुछ इस तरह से बना सकते हैं।ताकि उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

मुंबईSep 06, 2021 / 05:28 pm

Subodh Tripathi

Jobs

अधिकतर विद्यार्थी 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अच्छे से पास करने के बाद भी सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद किस तरह अपना केरियर बनाएं।
प्रतियोगी परीक्षा की करें तैयारी –

विद्यार्थी 10 वीं के बाद से ही पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करें। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की नौकरी को पाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और उन्हें अपनी पसंद की नौकरी मिल जाए।
इंडियन आर्मी ओर नेवी

-विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम के बाद इंडियन आर्मी ओर इंडियन नेवी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ग्यारहवीं करने के बाद से ही किया जा सकता है।

इनके लिए भी करें आवेदन –
विद्यार्थी 12वीं पढ़ाई पूरी करने के साथ ही भारतीय वायु सेना के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। इसी के साथ आप एनडीए, एनए, एयरफोर्स, एसएससी, आर्मी, बीएसएफ, नेवी, रेलवे, स्टेट बैंक क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क जैसी एग्जाम की तैयारी करें और इनके लिए प्रयास करें। तो निश्चित ही उन्हें नौकरी में सफलता मिलेगी।

Home / Education News / Jobs / 10वीं 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी इस तरह बनाएं अपना भविष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.