scriptएयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड में 25 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पदों पर भर्ती | AIESL Air craft Maintenance Engineers recruitment 2017 apply soon | Patrika News

एयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड में 25 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पदों पर भर्ती

Published: Sep 17, 2017 04:57:16 pm

एयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) ने 25 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पदों पर

AIESL
एयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) ने 25 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बी-1 श्रेणी का लाइसेंस धारक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से पांच साल अनुबंध पर होंगी। इंटरव्यू का आयोजन 20 सितंबर को होगा। इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (ए एंड सी ट्रेड) : 25 पद


योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एएमई) में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त कैटेगरी बी-1 का वैध लाइसेंस प्राप्त हो, जो A320 NEO श्रेणी के एयरक्राफ्ट को कवर करते हैं।


आयुसीमा : 45 वर्ष। अधितकम आयु सीमा में ओबीसी आवेदकों को तीन साल और एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल की छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क:

1000 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। डीडी ‘एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड’ के पक्ष में मुंबई में देय होना चाहिए। एससी और एसटी आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त होगी।
एनआर्इए भर्ती 2017, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 39 पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन


आवेदन प्रक्रिया:

-इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट ( www.airindia.in) पर लॉगइन कर ‘कॅरियर’ लिंक में रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स में जाकर । इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।

-मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं। फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें। फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें।

-भरे हुए आवेदन को जांच लें। फिर इंटरव्यू के दिन आवेदन और जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाएं।


वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन :
तारीख : 20 सितंबर 2017
समय : सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक
स्थान : एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल), न्यू इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स, नियर बमन वडा एंड एयरपोर्ट कॉलोनी, सहर विले पार्ले (ईस्ट), मुंबई-400099
अधिक जानकारी यहां:
वेबसाइट : www.airindia.in
फोन : 022-26168555/8556

एयर इंडिया भर्ती 2017 नोटिफिकेशन ( Air india recruitment notification):

एयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) को 25 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो