जॉब्स

AIIMS Recruitment- प्रोजेक्ट तकनीशियन -III , मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल ने प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड वर्कर, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती

Jan 21, 2018 / 09:10 pm

युवराज सिंह

Aiims Project Technician recruitment 2018, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल ने प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड वर्कर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2017 को साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
 

Aiims bhopal में रिक्त पदों का विवरणः
प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड कार्यकर्ता: 02 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) -01 पद


Aiims bhopal में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड वर्कर -विज्ञान विषयों में 12 वीं पास
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) -10 वी पास / हाई स्कूल / मैट्रिक / समतुल्य।
 

Aiims bhopal में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा:
प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड वर्कर – 30 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए आयु सीमा – 25 वर्ष
(सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला के लिए आयु में छूट)
 

Aiims bhopal Project Technician के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी 2018 तक डॉ. अरुण एम कोकने प्रमुख अन्वेषक प्रोफेसर और प्रमुख डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्यूनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभाग अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) साकेत नगर, भोपाल -462020 (एमपी) के पते पर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
 

Aiims bhopal Project Technician के रिक्त पदों पर अधिसूचना विवरणः
अधिसूचना सं.03/AIIMS/BPL/CFM/AMK/ICMR/NCD-STEPS/2017/002

 

Aiims bhopal Project Technician के रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
साक्षात्कार की तिथि:27 जनवरी 2017

 
Aiims Project Technician recruitment notification 2018:

Aiims Project Technician recruitment 2018, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल ने प्रोजेक्ट तकनीशियन -III / फील्ड वर्कर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित छः संस्थानों में से एक है। इस योजना की संकल्पना, त्रितियम स्तर की उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश में क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त करने और स्नातक एवं स्नातकोत्तरचिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ हुई। यह संस्थान नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तरह संसद के अधिनियम के द्वारा स्थापित किया गया है।

Home / Education News / Jobs / AIIMS Recruitment- प्रोजेक्ट तकनीशियन -III , मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.