scriptAIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, रायपुर) में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | AIIMS Recruitment 2017 how to apply | Patrika News

AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, रायपुर) में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Published: Dec 02, 2017 10:01:26 am

AIIMS Recruitment 2017, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने अकाउंट्स ऑफिसर सहित, ग्रुप-ए के कुल 31 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

AIIMS Raipur

AIIMS Raipur

AIIMS Recruitment 2017, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, रायपुर) ने अकाउंट्स ऑफिसर सहित, ग्रुप-ए के कुल 31 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS)रायपुर में रिक्त पदों का विवरणः

अकाउंट्स ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ही किसी सरकारी संस्थान में सुपरवाइजर के तौर पर तीन साल का अनुभव हो।
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, पद : 20 (अनारक्षित-10)
योग्यताः
-मान्यता प्राप्त संस्थान से चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स किया हो या
बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट हो या दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) किया हो।
-इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
-डिग्री के बाद 200 बिस्तर वाले अस्पताल में छह साल का कार्य अनुभव हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये मिलेगा।
डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमडी या एमएचए डिग्री हो। या
क्लीनिकल स्पेशिएलिटी में एमडी या एमएस डिग्री के साथ 200 बिस्तर वाले अस्पताल के हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यों का तीन साल का अनुभव हो।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री। ब्लड बैंक के साथ कंपोनेंट सेपरेटर में पांच साल का अनुभव प्राप्त हो। या
ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में एमडी डिग्री हो। पीजी कोर्स के दौरान ब्लड बैंक के साथ कंपोनेंट सेपरेटर में एक साल का अनुभव हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपया मिलेगा।
एन्टी नेटल मेडिकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपया मिलेगा।
लॉ आफिसर,1 पद
पब्लिक रिलेशन आॅफिसर, 1 पद
ब्लड ट्रांसफयूजन आॅफिसर, 1 पद
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये।
-एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानी इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी एम्स रायपुर ? की वेबसाइट लॉगइन करें।
-ऑनलाइन आवेदन का लिंक 04 दिसंबर 2017 से सुबह 11 बजे से सक्रिय होगा।
-ऑनलाइन जमा हुए आवेदन के प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर स्पीड/रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेजें।
यहां भेजें प्रिंटआउट : सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायुपर, जीई रोड, तटीबंध, रायपुर (छत्तीसगढ़)-492099

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी : 04 दिसंबर 2017 (सुबह 11:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 03 जनवरी 2018 (शाम 05 :00 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 18 जनवरी 2018
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0771-2971109,07554031427, 7000669535
ई-मेल : helpdesk.aiimsraipur@gmail.com
वेबसाइट : www.aiimsraipur.edu.in

AIIMS Recruitment 2017, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, रायपुर) में अकाउंट्स ऑफिसर सहित, ग्रुप-ए के कुल 31 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो