scriptइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Allahabad High Court Recruitment 2017 Application invites for 4386 Jr Assistant Steno Group C-D Apply soon | Patrika News

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2017 01:22:00 pm

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2017 तक

Allahabad High Court Recruitment 2017
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय मूल रूप से ब्रिटिश राज में भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम 1861 के अन्तर्गत आगरा में 17 मार्च 1866 को स्थापित किया गया था। उत्तरी-पश्चिमी प्रान्तों के लिए स्थापित इस न्यायाधिकरण के पहले मुख्य न्यायाधीश थे सर वाल्टर मॉर्गन। सन् 1869 में इसे आगरा से इलाहाबाद स्थानान्तरित किया गया। 11 मार्च 1919 को इसका नाम बदल कर ‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय’ रख दिया गया।
2 नवम्बर 1925 को अवध न्यायिक आयुक्त ने अवध सिविल न्यायालय अधिनियम 1925 की गवर्नर जनरल से पूर्व स्वीकृति लेकर संयुक्त प्रान्त विधानमण्डल द्वारा अधिनियमित करवा कर इस न्यायालय को अवध चीफ कोर्ट के नाम से लखनऊ में प्रतिस्थापित कर दिया। काकोरी काण्ड का ऐतिहासिक मुकद्दमें का निर्णय अवध चीफ कोर्ट लखनऊ में ही दिया गया था।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदों का विवरण:
ग्रुप सी कैडर में कुल पद -2366 पद


स्टेनोग्राफर ग्रेड-III – 543 पद


जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस – 1786 पद


ड्राइवर (चालक श्रेणी ‘सी’ ग्रेड -IV) – 37 पद

ग्रुप डी कैडर में कुल पद -2020 पद
ट्यूब ऑपरेटर- कम-इलेक्ट्रीशियन
प्रोसेस सर्वर
अर्दली / पियोन / कार्यालय पियोन / फर्राश
चौकीदार / वॉटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन
स्वीपर एवं फर्राश


ग्रुप सी और डी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III – डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ स्नातक की डिग्री।
जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस – डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र के साथ 12 वीं क्लास पास की हो और हिंदी / अंग्रेजी में 25/30 शब्द कंप्यूटर पर प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो।
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें।

आयु सीमा – 18 से 40 साल


इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और डी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 22 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम तौर पर सबमिट किये गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट अपने पास रखने की सलाह दी जाती है।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि – 02 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 22 अगस्त 2017

विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो