scriptआंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के 910 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Anganwadi sevika and helper Karnataka recruitment Apply for 910 posts | Patrika News

आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के 910 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Dec 19, 2017 02:13:41 pm

महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक सरकार ने कालाबुरागी, बेंगलोर, मैसूर, कोडागू, यादगिर एवं शिवामोगा में 910 आंगनवाड़ी

anganwadi sevika jobs
महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक सरकार ने कालाबुरागी, बेंगलोर, मैसूर, कोडागू, यादगिर एवं शिवामोगा में 910 आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफशियल वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महिला तथा बाल विकास विभाग की स्थापना वर्ष 1985 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अंग के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य महिला तथा बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। 30 जनवरी 2006 से इस विभाग को मंत्रालय का दर्जा दे दिया गया है। इस मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य है महिला तथा बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना।
महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पदों की संख्या – 910
कालाबुरागी – 347 पद
बेंगलोर अर्बन – 218 पद
मैसूर – 107 पद
कोडागु – 84 पद
यादगिर – 60 पद
शिवामोगा – 49 पद
बेंगलोर रूरल – 45 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
आंगनवाड़ी वर्कर – 12वीं कक्षा पास
आंगनवाड़ी वर्कर – चौथी कक्षा पास

महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक में आयु सीमाः 18 से 35 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट)


महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक में आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.anganwadirecruit.kar.nic.in के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक को देखें।
महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक में महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (कालाबुरागी) – 29 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (बेंगलोर अर्बन) – 30 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (मैसूर)- 27 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (कोडागू)- 28 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (यादगिर)- 24 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (शिवामोगा)- 04 जनवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (बेंगलोर रूरल)- 26 दिसंबर 2017
Anganwadi recruitment in kerala Notification 2017:

महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक सरकार में कालाबुरागी, बेंगलोर, मैसूर, कोडागू, यादगिर एवं शिवामोगा में 910 आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो