scriptआंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में सिविल असिस्टेंट सर्जन के 129 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | APPSC Civil assistant surgeon recruitment for 129 posts | Patrika News
जॉब्स

आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में सिविल असिस्टेंट सर्जन के 129 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त 129 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित

Oct 04, 2017 / 05:51 pm

युवराज सिंह

Doctor
आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त 129 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व वैकेंसी के संबंध में दी जानकारी, पद संख्या, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान, नियम व शर्तोंं का अवलोकन कर ही अप्लार्इ करें।

आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में रिक्ति पदों का विवरणः
1. सिविल असिस्टेंट सर्जन-गायनोकोलॉजी: 36 पद
2. सिविल असिस्टेंट सर्जन-अनाथेसिया: 24 पद
3. सिविल असिस्टेंट सर्जन पीडियाट्रिक्स: 24 पद
4. सिविल असिस्टेंट सर्जन जेनरल मेडिसिन : 19 पद
5. सिविल असिस्टेंट सर्जन जेनरल सर्जरी : 08 पद
6. सिविल असिस्टेंट सर्जन आर्थोपेडिक्स: 03 पद
7. सिविल असिस्टेंट सर्जन ईएनटी: 07 पद
8. सिविल असिस्टेंट सर्जन पैथोलॉजी: 08 पद
वेतनमानः आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) सिविल असिस्टेंट सर्जन के पद चयनित उम्मीदवारों को 40270 – 93780 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा।


आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) सिविल असिस्टेंट सर्जन के लिए योग्यता मानदंडः
शैक्षणिक योग्यता:सिविल असिस्टेंट सर्जन-गायनोकोलॉजी:उम्मीदवारों को गायनकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में डिग्री /डिप्लोमा एमएस (ओबीजी), या डीएनबी (ओबीजी) / डीजीओ, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) सिविल असिस्टेंट सर्जन की आयु सीमा:

(01 जुलाई 2017 को) उम्मीदवारों का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष, उम्र में सरकारी प्रावधानों के अनुसार छूट के लिए अधिसूचना देखें।
आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.psc.ap.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 3 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त 129 पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 04 अक्टूबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2017

APPSC recruitment notification 2017:
आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त 129 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / आंध्र प्रदेश पीएससी (APPSC) में सिविल असिस्टेंट सर्जन के 129 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो