scriptबामर लॉरी में असिस्टेंट मैनेजर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | Balmer Lawrie Assistant Manager recruitment 2018, Apply now | Patrika News

बामर लॉरी में असिस्टेंट मैनेजर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Jul 17, 2018 06:55:37 pm

Balmer Lawrie Assistant recruitment 2018, बामर लॉरी ने असिस्टेंट मैनेजर के 5 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Balmer Lawrie Assistant recruitment 2018

बामर लॉरी में असिस्टेंट मैनेजर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Balmer Lawrie Assistant recruitment 2018, बामर लॉरी ने असिस्टेंट मैनेजर के 5 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जुलार्इ 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
बामर लॉरी में रिक्त पदाें का विवरणः
असिस्टेंट मैनेजर ( सेल्स ), Assistant Manager (Sales) – 01 पद
डिप्टी मैनेजर, Deputy Manager (Franchisee Relations) – 01 पद
प्रमुख, Head (Marketing and Demand Creation) – 01 पद
सीनियर मैनेजर, Senior Manager (Marketing) – 01 पद
सीनियर मैनेजर, Senior Manager (Sales) – 01 पद
Balmer Lawrie Assistant Manager, Deputy Manager व अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट।


आयु सीमाः 30 से 45 साल

चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के अाधार पर किया जाएगा है।
आवेदन प्रक्रियाः
Balmer Lawrie Assistant Manager, Deputy Manager व अन्य के रिक्त पदाें इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://balmerlawrie.com के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 जुलार्इ 2018
Balmer Assistant recruitment 2018ः

बामर लॉरी ने असिस्टेंट मैनेजर के 5 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड का परिचयः

बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (Balmer Lawrie & Co. Ltd) भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां औद्योगिक पैकेजिंग, बैरल और ड्रम, रसोई गैस के सिलेंडर, ग्रीस और स्नेहक, चमड़े के रसायन, कार्यात्मक योज्य और समुद्री माल-वाहक कंटेनरों का निर्माण किया जाता है। यहां चाय का निर्यात और व्यापार, यात्रा, पर्यटन और माल तथा इंजीनियरिंग सेवाओं जैसे कि ऊर्जा संबंधी लेखा और परामर्श तथा माल-वाहक कंटेनर की मरम्मत जैसी विशाल परियोजनाओं पर भी कार्य किया जाता हैं।
बामर लॉरी ने अपना औद्योगिक सफर कोलकाता स्थित मुख्यालय से 1 फ़रवरी 1867 को एक साझेदारी कंपनी के रूप में शुरु किया जिसकी स्थापना स्कॉटलैंड के दो निवासियों – जॉर्ज स्टीफेन बामर तथा अलेक्जेंडर लॉरी द्वारा की गयी थी।
चाय से लेकर नौवहन, बीमा से लेकर बैंकिंग, ट्रेडिंग से लेकर विनिर्माण – शायद ही कोई ऐसा व्यापार होगा जिसमें बामर लॉरी ने अपने प्रारंभिक वर्षों में हाथ नहीं डाला और अपनी उल्लेखनीय औद्योगिक यात्रा के हर मील के पत्थर के साथ और अधिक मजबूत होती गयी।
आज, बामर लॉरी अपने संयुक्त उद्यमों के साथ एक बहु-गतिविधि, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-स्थानिक और वैश्विक पदचिन्हों वाले समूह के रूप में उभर कर सामने आई है और विनिर्माण के अनेक क्षेत्रों जैसे औद्योगिक पैकेजिंग, ग्रीज और स्नेहक, चमड़ा रसायन के अतिरिक्त यात्रा और पर्यटन, लॉजिस्टिक्स बुनियादी-सुविधाओं एवं सेवाओं तथा इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो