जॉब्स

बैंक आॅफ बड़ौदा में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती, करे आवेदन

बैंक आॅफ बड़ौदा ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।

Jun 12, 2018 / 07:54 pm

कमल राजपूत

बैंक आॅफ बड़ौदा में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती, करे आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे है युवाओं को बेहतरीन मौका आया है। बैंक आॅफ बड़ौदा ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 02 जुलाई, 2018 रखी गई है। आपको बता दें इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स पूरा करना होगा। यह कोर्स बड़ौदा मणिपाल स्कूल ऑफ बैंकिग से करना होगा। इस कोर्स को पूरा करने पर अभ्यर्थियों को बैंक में नियुक्त कर दिया जाएगा।
Bank of Baroda Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स

पद का नाम: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
रिक्त पदों की संख्या: 600

पदों का विवरण
अनारक्षित, रिक्त पद : 303
ओबीसी,रिक्त पद : 162
एससी, रिक्त पद : 90
एसटी, रिक्त पद : 45
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 02 जुलाई 2018

प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुका हो। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह अंक सीमा 50 प्रतिशत रखी गई है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 02 जुलाई 2018 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी (नॉन क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगाी।
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुल्क: सामान्च और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 100 रुपए रखी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से करना है।
आवेदन प्रोसेस: अभ्यर्थी बैंक आॅफ बड़ौदा की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप-डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Home / Education News / Jobs / बैंक आॅफ बड़ौदा में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती, करे आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.