scriptBank of maharashtra recruitment 2018, एचआर,पर्सनल ऑफिसर के 5 पदों पर भर्ती | Bank of maharashtra HR recruitment 2018, Apply for 5 posts | Patrika News

Bank of maharashtra recruitment 2018, एचआर,पर्सनल ऑफिसर के 5 पदों पर भर्ती

Published: Feb 04, 2018 11:52:43 am

Bank of maharashtra recruitment 2018, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-II) के पांच रिक्त पदों को भरने के लिए

bank of maharashtra
Bank of maharashtra recruitment 2018, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-II) के पांच रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा। अावेदन आैर अन्य जानकारियां जानने के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।
Bank of maharashtra में रिक्त पदों का विवरणः

एचआर/पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-II), पद : 05 (अनारक्षित-04)


योग्यता (31 दिसंबर 2017 के आधार पर)
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एचआर में दो वर्षीय फुल टाइम पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। एलएलबी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी।
-पीजी डिग्री/डिप्लोमा के बाद एचआर मैनेजर/पब्लिक सेक्टर बैंक के ऑफिस/किसी प्रतिष्ठित बैंक या किसी प्राइवेट संस्थान में कम से कम दो साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।
आयु सीमा :

न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

वेतनमान : 31,705 रुपये से 45,950 रुपये।

चयन प्रक्रिया : ग्रुप-डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे।
आवेदन शुल्कः
-600 रुपये। इसमें इंटिमेशन शुल्क भी शामिल है।
-एससी, एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क माफ है, उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन शुल्क देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प बैंक की साइट से ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्त होगा।
आवेदन प्रक्रिया :

ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की वेबसाइट लॉगइन करें। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 03 फरवरी 2018 से सक्रिय होगा। फिर जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें प्रिंटआउट : द असिस्टेंट जनरल मैनेजर (आईआर एंड एचआरडी) बैंक ऑफ महाराष्ट्र, लोकमंगल 1501, शिवाजी नगर पुणे-411005

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 22 फरवरी 2018
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 04 मार्च 2018
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 020-25514501-12, 25532752
ई-मेल : bomcoper@mahabank.co.in

Bank of maharashtra recruitment notification 2018

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-II) के पांच रिक्त पदों को भरने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो