scriptभारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड में ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | BPRL Company Secretary, Drilling Manager post recruitment | Patrika News

भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड में ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Aug 15, 2018 04:51:05 pm

Bharat PetroResources Limited Recruitment , भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड ( BPRL ) ने ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती

Bharat PetroResources Limited Recruitment

भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड में ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Bharat PetroResources Limited Recruitment , भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड ( BPRL ) ने ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 20 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड ( BPRL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

कंपनी सचिव, Company Secretary
ड्रिलिंग मैनेजर, Drilling Manager

वेतनमानः
कंपनी सचिव – 14 – 22 लाख रूपए प्रति वर्ष
ड्रिलिंग मैनेजर – 14 – 22 लाख रूपए प्रति वर्ष
भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड ( BPRL ) में ड्रिलिंग मैनेजर व कंपनी सचिव के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक याेग्यताः

Drilling Manager – एआईसीटीई / यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम / मैकेनिकल / ड्रिलिंग इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग ग्रेजूएट की डिग्री।
Company Secretary – Institute of Company secretaries of India में एसोसिएट सदस्यता
अायु सीमा – 35 – 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवाराें का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन – इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.bharatpetroresources.com के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि-
आॅनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 14 अगस्त 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 20 सितम्बर 2018

Bharat PetroResources Limited Recruitment :

भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड ( BPRL ) में ड्रिलिंग मैनेजर अाैर कंपनी सचिव के पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारत पेट्रोरिसोर्सेस लिमिटेड का परिचयः
भारत पेट्रोलियम ने एक उदग्र रूप से एकीकृत तेल कंपनी बनने और कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने के लिए, कच्चे तेल और मूल्य जोखिम की प्रतिरक्षा में आंशिक आपूर्ति सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2003 में प्रतिप्रवाह क्षेत्र में प्रवेश किया।
द्रुतगति पर भारत पेट्रोलियम की ई एंड पी गतिविधियों और निवेश योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्रित दृष्टिकोण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, भारत पेट्रोरिसोर्सेस लिमिटेड के नाम से भारत पेट्रोलियम की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों के संपादन के उद्देश्य के साथ अक्टूबर 2006 में निगमित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो