scriptBPSC: बिहार पुलिस सेवा सहित 355 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | BPSC Exam Recruitment 2017 for 355 posts Apply | Patrika News
जॉब्स

BPSC: बिहार पुलिस सेवा सहित 355 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा सहित अन्य 355 पदों के लिए पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित

Nov 10, 2017 / 05:09 pm

युवराज सिंह

bpsc
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 63वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा सहित अन्य 355 पदों के लिए पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 11 दिसंबर 2017 तक कर सकते है।
संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission (UPSC) – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन), भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है। संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है।

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) में रिक्ति पदों का विवरण:
बिहार प्रशासनिक सेवा-31 पद
बिहार पुलिस सेवा- 06
बिहार वित् सेवा-123
नियोजन पदाधिकारी-03
बिहार कार सेवा—09
बिहार निबंधन सेवा-16
बिहार श्रम सेवा-11
सहायक निबंधक/सहयोग समितियां-01
राजस्व अधिकारी-19
उत्पाद निरीक्षक-13
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी-123


बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) में रिक्त पदों पर शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता होना चाहिए, इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता और अनुभव के विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना को देखें।

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) में उम्र सीमा:
01-08-2017 को न्यूनतम 20/21/22 वर्ष जो कि अलग अलग श्रेणियों के अलग-अलग निर्धारित है, इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) में आवेदन कैसे करें:
आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 11 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भरकर उसके हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों और परीक्षा शुल्क के साथ 18 दिसंबर 2017 तक इस पत्ते पर भेजें-विशेष सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15 जवाहर लाल नेहरु मार्ग,बेली रोड, पटना-800001। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:
रजिस्ट्रेशन की तिथि: 13 नवंबर 2017 से 04 दिसंबर 2017 तक
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 04 दिसंबर 2017 तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2017
आवेदन के हार्ड कॉपी को भेजने की अंतिम तिथि: 18 दिसंबर 2017
BPSC recruitment Notification 2017:

बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा सहित अन्य 355 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / BPSC: बिहार पुलिस सेवा सहित 355 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो