जॉब्स

Central railway recruitment – सीनियर रेजिडेंट के 4 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Central railway recruitment- सेंट्रल रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट (जनरल सर्जरी एवं ई.एन.टी.) के 4 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Jan 24, 2018 / 06:11 pm

युवराज सिंह

Central railway recruitment- सेंट्रल रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट (जनरल सर्जरी एवं ई.एन.टी.) के 4 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 फरवरी 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों का विवरणः

सीनियर रेजिडेंट (ऑन्कोलॉजी) – 4 पद
जनरल सर्जरी – 2 पद
ई.एन.टी. – 2 पद


सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता :उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में एमडी/डीएनबी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए साथ हीं संबंधित स्पेशलिटी में न्यूनतम 2 वर्षों का पोस्ट डिप्लोमा एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है।

आयु सीमा :

पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता रखने वालों के लिए अधिकतम 33 वर्ष और पोस्ट डॉक्टरल डिग्री धारकों के लिए अधिकतम 35 वर्ष।

आवेदन कैसे करें :

पात्र उम्मीदवार, 07 फरवरी 2018 (बुधवार) को सुबह 10 बजे “मेडिकल डायरेक्टर के कार्यालय, डॉ. बी.ए.एम हॉस्पिटल, सेंट्रल रेलवे, बायकुला, मुंबई – 400027” के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू में सभी मूल दस्तावेजों के साथ आयु, योग्यता, एमसीआई रजिस्ट्रेशन / एमएमसी रजिस्ट्रेशन, वर्क एक्सपीरियंस, कास्ट आदि दस्तावेजों की सेल्फ़-अटेस्टेड कॉपी भी साथ लेकर आनी है।
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू – 07 फरवरी 2018 (बुधवार) सुबह 10:00 बजे

 

Central railway recruitment notification 2018:

Central railway recruitment- सेंट्रल रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट (जनरल सर्जरी एवं ई.एन.टी.) के 4 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
 

परिचयः

मध्य रेल, भारतीय रेल के 16 सबसे बड़े अंचलों में से एक अंचल है और इसका मुख्यालय मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (पहले विक्टोरिया टर्मिनस) में स्थित है। इसके अंतर्गत भारत की पहली यात्री रेल लाइन भी आती है, जिसे 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चलाया गया था। इसे लघुरूप में मरे कहा जाता है।
मध्य रेल के अंतर्गत महाराष्ट्र का अधिकांश, कर्नाटक का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र और मध्य प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा आता है। इस रेल अंचल का गठन 5 नवम्बर 1951 को कई सरकारी स्वामित्व वाली रेलों को मिलाकर किया गया था, जिसमें ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे, पूर्व रियासत ग्वालियर की सिंधिया स्टेट रेलवे, निजाम स्टेट रेलवे और धौलपुर रेल शामिल थीं।
पहले उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी उत्तर प्रदेश का इलाका भी मध्य रेल अंचल के अंतर्गत आता था जिसके चलते यह क्षेत्र, रेलपथ की लंबाई और कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा रेल अंचल बन गया था। अप्रैल 2003 में इन क्षेत्रों को मिलाकर एक नये रेल अंचल पश्चिम मध्य रेल का गठन किया गया।

Home / Education News / Jobs / Central railway recruitment – सीनियर रेजिडेंट के 4 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.