जॉब्स

cg police constable recruitment – छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल के 2259 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

cg police constable recruitment 2018, छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न जिलों के लिए कांस्टेबल ( GD, ड्राईवर ), कांस्टेबल ( ट्रेड-कारपेंटर, वॉशरमैन, वाटर कैरि

Feb 02, 2018 / 04:46 pm

युवराज सिंह

cg police constable recruitment 2018, छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न जिलों के लिए कांस्टेबल ( GD, ड्राईवर ), कांस्टेबल ( ट्रेड-कारपेंटर, वॉशरमैन, वाटर कैरियर, इलेक्ट्रीशियन, मोची, कुक, बार्बर, मेसन, स्वीपर, कारपेंटर, गार्डेनर, टेलर, टेंट खलासी ) के रिक्त 2259 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 4 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में रिक्त पदों का विवरण:

कुल रिक्त पद – 2259

पद का नाम – कांस्टेबल

जिले का नाम-
रायपुर- 118 पद
बलौदा बाजार- 10 पद
धमतरी- 59 पद
गरियाबंद- 149 पद
महासमुंद- 04 पद
पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर- 24 पद
पीटीएस माना, रायपुर- 17 पद
रेल, रायपुर- 88 पद
दुर्ग- 22 पद
राजनांदगाँव- 533 पद
कबीरधाम- 125 पद
पीटीएस राजनांदगाँव- 05 पद
बिलासपुर- 86 पद
मुंगेली- 55 पद
रायगढ़- 21 पद
जांजगीर-चंपा- 30 पद
कोरबा- 04 पद
सरगुजा- 12 पद
कोरिया- 15 पद
जशपुर- 29 पद
बलरामपुर- 88 पद
सूरजपुर- 122 पद
जगदलपुर- 91 पद
कोंडागाँव- 141 पद
सुकमा- 160 पद
कांकेर- 47 पद
बीजापुर- 198 पद
दंतेवाड़ा- 06 पद
 

police Constable का वेतनमान प्रारम्भिक – 19,500/- रूपए प्रतिमाह

 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:
छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश स्कूल/कॉलेज से 12वीं पास होना आवश्यक है।
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है।
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, रिटेन एग्जाम एवं ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

chhattisgarh police constable recruitment 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से 4 फरवरी 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 4 फरवरी 2018

cg police constable recruitment notification 2018:
छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न जिलों के लिए कांस्टेबल (GD, ड्राईवर), कांस्टेबल ( ट्रेड-कारपेंटर, वॉशरमैन, वाटर कैरियर, इलेक्ट्रीशियन, मोची, कुक, बार्बर, मेसन, स्वीपर, कारपेंटर, गार्डेनर, टेलर, टेंट खलासी ) के रिक्त 2259 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / cg police constable recruitment – छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल के 2259 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.