scriptछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 299 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | CG PSC STATE SERVICE EXAM 2017 for 299 posts Apply | Patrika News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 299 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Dec 02, 2017 12:06:41 pm

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने विभिन्न पदों/ सेवाओं के लिए कुल 299 रिक्त पदों पर आवेदन आंमत्रित किए गए

CG PSC

CG PSC

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने विभिन्न पदों/ सेवाओं के लिए कुल 299 रिक्त पदों पर आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये सभी नियुक्तियां ‘राज्य सेवा परीक्षा-2017’ के माध्यम से की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) रिक्त पदों/ सेवाओं का विवरण

राज्य सिविल सेवा, उपजिलाध्यक्ष, पद : 36
यहां होगी नियुक्ति : सामान्य प्रशासन विभाग

राज्य पुलिस सेवा, उप पुलिस अधीक्षक, पद : 34
यहां होगी नियुक्ति : गृह (पुलिस) विभाग
छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा, लेखा अधिकारी, पद : 12
यहां होगी नियुक्ति : वित्त एवं योजना विभाग

जिला पंजीयक, पद : 01
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

सहायक संचालक, खाद्य/ खाद्य अधिकारी, पद : 01
यहां होगी नियुक्ति : खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
सहायक संचालक, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

जिला आबकारी अधिकारी, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग

सहायक संचालक, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : समाज कल्याण विभाग
सहायक परियोजना अधिकारी, पद : 12
यहां होगी नियुक्ति : पंचायत एवं ग्रामीण अधिकारी विभाग

छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा, पद : 38
यहां होगी नियुक्ति : वित्त एवं योजना विभाग

बाल विकास परियोजना अधिकारी, पद : 06
यहां होगी नियुक्ति : महिला एवं बाल विकास विभाग
सहायक अधीक्षक, पद : 14
यहां होगी नियुक्ति : राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग

नायब तहसीलदार, पद : 51
यहां होगी नियुक्ति : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

आबकारी उप निरीक्षक, पद : 22
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग
वाणिज्यिक कर निरीक्षक, पद : 26
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर विभाग

उप पंजीयक, पद : 07
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

सहकारिता निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी, पद : 26
यहां होगी नियुक्ति : सहकारिता विभाग
सहायक जेल अधीक्षक, पद : 07
यहां होगी नियुक्ति : गृह (जेल) विभाग

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को):
– न्यूनतम 21 वर्ष।
– उप पुलिस अधीक्षक के लिए अधिकतम 28 वर्ष।
– शेष पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन शुल्क:
– 400 रुपये। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों (एससी, एसटी, ओबीसी) और दिव्यागों के लिए 300 रुपये।
– शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया:
– वेबसाइट (www.psc.cg.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए Advertisements लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Title के अंतर्गत आपको ADVERTISEMENT FOR STATE SERVICE EXAM-2017 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां दाईं ओर दिए गए Online Application लिंक पर क्लिक करें।
– अब खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको STATE SERVICE EXAM -2017 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– इसके बाद CLICK HERE TO REGISTER… लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुल जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 7 जनवरी 2018
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख : 16 जनवरी 2018


फोन : 0771-4040176

जरूरी सूचनाएं:
– अगर ऑनलाइन आवेदन में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो आप यह आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तारीख यानी 7 जनवरी 2018 के बाद कर सकते हैं।
– त्रुटि सुधार शुल्क के रूप में आवेदक को 15 रुपये का भुगतान करना होगा। त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक ही बार किया जा सकेगा।
– रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने विभिन्न पदों/ सेवाओं के लिए कुल 299 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो