scriptमेडिकल ऑफिसर के 880 पदों पर walk in interview, Apply soon | Chhattisgarh health department recruitment 2016 for 880 medical officer posts | Patrika News

मेडिकल ऑफिसर के 880 पदों पर walk in interview, Apply soon

Published: Nov 30, 2016 06:16:00 pm

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल ऑफिसर एवं मेडिकल ऑफिसर(स्पेशलिस्ट) के रिक्त पदों पर भर्ती

government doctor corruption and negligent audio v

government doctor corruption and negligent audio viral

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, छत्तीसगढ़ ने मेडिकल ऑफिसर(कॉन्ट्रैक्ट) एवं मेडिकल ऑफिसर(स्पेशलिस्ट) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. पद के लिए योग्य उम्मीदवार आयोजित किये जाने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. सभी रिक्त पदों को भरे जाने तक या 30 दिसंबर 2017 तक साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा.

महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन-इंटरव्यू की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2017

पदों का विवरण:
मेडिकल ऑफिसर(मेडिसिन)- 80 पद
मेडिकल ऑफिसर(गायनोकोलॉजी)- 80 पद
मेडिकल ऑफिसर(पीडियाट्रिक्स)- 80 पद
मेडिकल ऑफिसर(सर्जरी)- 80 पद
मेडिकल ऑफिसर(एनेस्थीसिया)- 80 पद
मेडिकल ऑफिसर(ईएनटी)- 30 पद
मेडिकल ऑफिसर(ओर्थोपेडिक्स)- 30 पद
मेडिकल ऑफिसर(पैथोलॉजी)- 20 पद
मेडिकल ऑफिसर(रेडियोलॉजी)- 20 पद
मेडिकल ऑफिसर(कॉन्ट्रैक्ट)- 380 पद
उपर्युक्त पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. सभी रिक्त पदों को भरे जाने तक या 30 दिसंबर 2017 तक साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा.

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या-F-187/2016/Advert/2326

विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ Click करें.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो