scriptफायरमैन मैन भर्ती 2017, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | cochin shipyard fireman safety assistant recruitment 2017 apply soon | Patrika News

फायरमैन मैन भर्ती 2017, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Sep 16, 2017 07:13:55 pm

फायरमैन मैन भर्ती 2017, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के पदों पर कुल 30 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित

cochin shipyard
फायरमैन मैन भर्ती 2017, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के पदों पर कुल 30 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 सितंबर 2017 तक फॉर्म भर सकते हैं। ये नियुक्तियां तीन वर्षीय अनुबंध पर आधारित होंगी। हालांकि, जरूरत के आधार पर अनुबंध की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में रिक्त पदों का विवरणः

फायरमैन, कुल पद : 28 (अनारक्षित-11)

योग्यताः
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
– फायर फाइटिंग में चार से छह महीने की ट्रेनिंग प्राप्त की हो।
– न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस एंड डेमेज कंट्रोल (एनबीसीडी) (जिसमें फायर फाइटिंग ऑन-बोर्ड शामिल हो) में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– इसके साथ ही फायर फाइटिंग में छह महीने का अनुभव हो।
शारीरिक मानदंडः
– कद : 165 सेंटीमीटर
– वजन : 50 किलोग्राम
– सीना : 81 सेंटीमीटर। फुलाने पर 86 सेंटीमीटर।

मासिक वेतन : 17,400 रुपये।

सेफ्टी असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यताः
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
– इंडस्ट्रियल सेफ्टी में एक वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– संबंधित कार्य में एक वर्षीय ट्रेनिंग या अनुभव प्राप्त हो।
मासिक वेतन : 18,400 रुपये।
शिक्षक भर्ती 2017, पंजाब शिक्षा विभाग ने शिक्षक के 3582 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन

अधिकतम आयु (दोनों पद)
– 24 सितंबर 2017 को 30 वर्ष।
– एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्कः
– 100 रुपये। इसका भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
– एससी और एसटी आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट पर लॉगइन करें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर 2017

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती नोटिफिकेशन ( Cochin shipyard limited Notification):

फायरमैन मैन भर्ती 2017, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फायरमैन और सेफ्टी असिस्टेंट के पदों पर कुल 30 रिक्तियों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो