scriptCTET 2020: डिप्लोमा किए हुए युवा करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स | CTET 2020: How to apply for exams | Patrika News

CTET 2020: डिप्लोमा किए हुए युवा करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Feb 14, 2020 07:10:34 pm

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), नई दिल्ली के सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यूनिट ने हाल ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी-जुलाई 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

education news in hindi, education, CTET, govt jobs, govt jobs in hindi, CTET 2020, CTET Exam, CTET Result

CBSE CTET admit card 2019

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), नई दिल्ली के सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यूनिट ने हाल ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी-जुलाई 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 05 जुलाई, 2020 (रविवार) को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जानें जरूरी जानकारी –

शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 1 से 5 (प्राइमरी स्टेज) – न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या एलिमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। बीएड के अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक किया हो।
कक्षा 6- 8 (एलिमेंट्री स्टेज) – एलिमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय डिप्लोमा में अध्ययनरत और स्नातक पास भी आवेदन कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न
प्राइमरी स्टेज के लिए पेपर – I (चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज- I व II, मैथमेटिक्स व एन्वायरन्मेंटल स्टडीज) और एलिमेंट्री स्टेज के लिए पेपर-II (चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज- I व II, मैथमेटिक्स एंड साइंस व सोशल स्टडीज/साइंस) लिया जाएगा। प्रत्येक पेपर ढाई घंटे का होगा। इसमें प्रश्नों की प्रकृति वैकल्पिक होगी। साथ ही इसमें किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 24 फरवरी, 2020

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://ctet.nic.in/webinfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=224&iii=Y

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो