scriptपरमाणु शक्ति विभाग में निकली ड्राइवरों और कार्यालय कर्मियों की भर्ती, यहां से करें आवेदन | DAE Recruitment 2018 for 26 Posts | Patrika News

परमाणु शक्ति विभाग में निकली ड्राइवरों और कार्यालय कर्मियों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

Published: Jun 12, 2018 11:38:07 am

Submitted by:

Anil Kumar

परमाणु शक्ति विभाग में कार्यालय कर्मियों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 29 जून है
 

DAE Recruitment 2018

परमाणु शक्ति विभाग में निकली ड्राइवरों और कार्यालय कर्मियों की भर्ती, यहां से करें आवेदन

परमाणु शक्ति विभाग में DAE Recruitment 2018 के तहत कार्यालय कर्मियों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 29 जून रखी गई है। इस भर्ती के तहत Department of Atomic Energy में खाली 26 पदों को भरा जा रहा है। इस भर्ती में Nurse ‘A’, Sub Officer ‘B’, Leading Fireman ‘A’, Drive cum Pump Operator cum Fireman ‘A’, Stenographer Grade 2 (English), Stenographer Grade 3 (English), Stenographer Grade 3 (Hindi), Upper Division Clerk तथा Driver (Ordinary Grade) पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

 


इन विभागों के लिए है भर्ती
DAE Recruitment 2018 application process शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत Nuclear Fuel Complex, Hyderabad; Zirconium Complex, Pazhayakayal, Tuticorin District, Tamil Nadu; (Industrial Establishments) और NFC-Kota के कार्यालयों में पदों को भरा जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आप आॅफिशियल वेबसाइट nfc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

 

 

Registration करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

http://www.nfcrecruitment.aptonline.in/(S(cpklklfjahzdtpmns4btr4g2))/LoginPages/LoginPage.aspx

 

Login करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

http://www.nfcrecruitment.aptonline.in/(S(biwrvm1cdpijeaqrtwunulum))/LoginPages/LoginPage.aspx

 

ऐसे करें अप्लाई—
— सबसे पहले official website http://www.nfc.gov.in/ पर जाएं।
— इसके बाद होम पेज पर मौजूद Latest Information में जाकर ‘Recruitment of Fire, Paramedical, Admin and Auxiliary Staff (36 Nos): Advt. No. NFC/01/2018 from 09.06.2018 to 29.06.2018’ पर क्ल्कि करें।
— इसके बाद ‘Apply Online’
— इसके बाद ‘New User’ पर जाकर register करें।
— इसके बाद Login करें।
— इसके बाद application form भरें और उसका प्रिंट आउट ले लेवें।


आवेदन फीस—
जनरल—ओबीसी– Rs.150 and Rs.100
SC/ ST/ Women/ Ex-Servicemen/ Physically challenged Category – फ्री


पद एवं संख्या
कुल पद— 26
Nurse ‘A’ – 2
Sub Officer ‘B’ – 3
Leading Fireman ‘A’ – 1
Drive cum Pump Operator cum Fireman ‘A’ – 11
Stenographer Grade 2 (English) – 2
Stenographer Grade 3 (English) – 1
Stenographer Grade 3 (Hindi) – 1
Upper Division Clerk – 4
Driver (Ordinary Grade) – 10
Security Guard – 1

 

भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
http://www.nfcrecruitment.aptonline.in/(S(c2wjrslafnkpyzgznkzkm23d))/Documents/Advertisements/AdvtNo_01_2018_English.pdf


वेतनमान—
Nurse ‘A’ – Rs.44,900 प्रतिमाह
Sub Officer ‘B’ – Rs.35,400 प्रतिमाह
Leading Fireman ‘A’ – Rs.25,500 प्रतिमाह
Drive cum Pump Operator cum Fireman ‘A’ – Rs.21,700 प्रतिमाह
Stenographer Grade 2 (English) – Rs.35,400 प्रतिमाह
Stenographer Grade 3 (English) – Rs.25,500 प्रतिमाह
Stenographer Grade 3 (Hindi) – Rs.25,500 प्रतिमाह
Upper Division Clerk – Rs.25,500 प्रतिमाह
Driver (Ordinary Grade) – Rs.19,900 प्रतिमाह
Security Guard – Rs.18,000 प्रतिमाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो