scriptदिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड ने असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए | Delhi cantonment board assistant teacher recruitment 2017 apply soon | Patrika News

दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड ने असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए

Published: Sep 16, 2017 05:24:02 pm

दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड ने असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

delhi-cantonment-board
दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड ने असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

एफसीआर्इ भर्ती 2017, 10वीं युवाआें लिए सुनहरा मौका 860 सरकारी पदों पर निकली सीधी भर्ती, करें आवेदन
वर्ष 1914 में दिल्ली छावनी परिषद् को स्थापित किया गया था | वर्ष 1938 तक दिल्ली छावनी अधिकारिक रूप से दिल्ली कैंट के नाम से जाना जाता था | छावनी 10791.88 एकड़ जमीन के क्षेत्र में फैला हुआ है।
दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड मेें रिक्त पदों का विवरणः

पदों का विवरण: असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर

कुल पदः 36

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री में अपरेंटिस के 101 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। डिप्लोमा युक्त एवं 12वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नौकरी करने का स्थानः दिल्ली

एसएससी भर्ती 2017, SSC-KKR ने जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती

दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के रिक्त पदों पर ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के रिक्त पदों पर अावेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2017
सैलरी: 9300-34800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200

आवेदन शुल्कः किसी भी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

संबंधित वेबसाइट का पताः http://www.cbdelhi.in

दिल्ली केन्‍टोंमेंट बोर्ड में असिस्‍टेंट टीचर और सेनिटरी इंस्‍पेक्‍टर के पदों कि अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो