scriptदिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 4669 पदों पर भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन | Delhi Police constable recruitment on 4669 posts | Patrika News

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 4669 पदों पर भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

locationविदिशाPublished: Sep 13, 2016 06:44:00 am

Submitted by:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 4669 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। परीक्षा अगले साल चार मार्च को होगी।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 4669 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। परीक्षा अगले साल चार मार्च को होगी। 

आयोग की ओर से शनिवार को भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। कुल 4669 में 3115 पुरुष और 1554 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। जानकारी के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 21 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 18 से 25 साल है। 
आयु की गणना एक जुलाई 2016 से होगी। इनके लिए 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ट आधारित 100 सवाल होंगे। इनमें 50 सामान्य अध्ययन और समसामायिकी के सवाल होंगे। 35 बुद्धि परीक्षण तथा 15 गणितीय अभिरुचित के प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों के लिए एक-एक अंक निर्धारित है। 
ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली पुलिस में कॉंस्टेबल पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें गये है। आवेदन करने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते है साथ ही आवेदन के लिए इंस्ट्रक्शन भी पढ़ सकते है। 
http://ssconline.nic.in/ssc_cgl2016/

आरओ-एआरओ के लिए आवेदन जल्द

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक और बड़ी भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। बड़ी अड़चन नहीं आई तो समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) के लिए इसी महीने नोटिफिकेशन हो जाएगा। आयोग की ओर से घोषित वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 27 नवंबर को आरओ-एआरओ-2016 प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। आयोग के सचिव चंद्रपाल सिंह का कहना है कि परीक्षा निर्धारित तारीख पर ही होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो