जॉब्स

रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन ( DRDO ) ने गैस टरबाइन अनुसांधन संस्थापन ( GTRE ) के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 रिक्त पदाें पर भर्ती

Sep 01, 2018 / 02:04 pm

युवराज सिंह

रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

DRDO Graduate Apprentice recruitment 2018, रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन ( DRDO ) ने गैस टरबाइन अनुसांधन संस्थापन ( GTRE ) के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 14 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

DRDO – गैस टरबाइन अनुसांधन संस्थापन ( GTRE ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 150

ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – 90 पद
वेतनमानः रूपए. 4984 प्रतिमाह।

डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी – 60 पद
वेतनमानः रूपए. 3542 प्रतिमाह।
आर्इटीआर्इ अप्रेंटिस ट्रेनी – 60 पद
वेतनमानः सरकार के नियमानुसार।


DRDO – गैस टरबाइन अनुसांधन संस्थापन ( GTRE ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री।
डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी – इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में राज्य परिषद/ राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिप्लोमा।

आर्इटीआर्इ अप्रेंटिस ट्रेनी – अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाण पत्र।
योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
अायु सीमाः 18 से 27 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार rac.gov.in or https://rac.gov.in/cgibin/2018/advt_gtre_apprentice/ लिंक के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरू : 03 सितम्बर 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 14 सितम्बर 2018
इंटरव्यू आैर लिखित परीक्षा के लिए चयनित आवेदकों की सूची जारी तिथिः 18 सितम्बर 2018
ITI apprenticeship लिखित परीक्षा/इंटरव्यू – 25 सितम्बर 2018
Diploma apprenticeship लिखित परीक्षा/इंटरव्यू – 26 सितम्बर 2018
Graduate apprenticeship लिखित परीक्षा/इंटरव्यू – 08 अक्टूबर 2018
DRDO apprenticeship Recruitment 2018 :

DRDO गैस टरबाइन अनुसांधन संस्थापन ( GTRE ) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) का परिचयः
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO, डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइज़ेशन) भारत की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिये देश की अग्रणी संस्था है। यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक आनुषांगिक ईकाई के रूप में काम करता है। इस संस्थान की स्थापना 1958 में भारतीय थल सेना एवं रक्षा विज्ञान संस्थान के तकनीकी विभाग के रूप में की गयी थी। वर्तमान में संस्थान की अपनी इक्यावन प्रयोगशालाएँ हैं जो इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण इत्यादि के क्षेत्र में अनुसंधान में रत हैं। पाँच हजार से अधिक वैज्ञानिक और पच्चीस हजार से भी अधिक तकनीकी कर्मचारी इस संस्था के संसाधन हैं। यहां राडार, प्रक्षेपास्त्र इत्यादि से संबंधित कई बड़ी परियोजनाएँ चल रही हैं।

Home / Education News / Jobs / रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में अप्रेंटिस ट्रेनी के 150 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.