जॉब्स

8वीं पास युवाअाें के लिए भारतीय खाद्य निगम में वॉचमैन के 62 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

भारतीय खाद्य निगम ( FCI ), जम्मू और कश्मीर रीजन ने वॉचमैन के 62 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

Jan 07, 2018 / 03:40 pm

युवराज सिंह

भारतीय खाद्य निगम ( FCI ), जम्मू और कश्मीर रीजन ने वॉचमैन के 62 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) में रिक्त पदों का विवरणः

वॉचमैन (कैटेगरी-IV), कुल पद : 62


रिक्तियों का वर्गवार विवरणः
अनारक्षित, पद : 20
ओबीसी, पद : 16
एससी, पद : 04
एसटी, पद : 06
पीडब्ल्यूडी, पद : 01
पूर्व सैनिक, पद : 15
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं कक्षा की परीक्षा पास हो।

सूचनाः
-उम्मीदवार जिन्होंने 01/12/2017 तक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पूरी कर ली है केवल वे ही इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
-वैसे उम्मीदवार जो आठवीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे हैं या जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है या जिनका रिजल्ट 01 दिसंबर 2017 तक घोषित नहीं हुआ है या जिनके पास आठवीं में पास होने का प्रमाण नहीं है वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।

आयु सीमा :
01 दिसंबर 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है। आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान : 8,100 रुपये से 18,070 रुपये।

चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल इंडूरेंस टेस्ट (पीईटी) के माध्यम से किया जाएगा।

लिखित परीक्षाः
-इस परीक्षा में केवल एक प्रश्न पत्र होगा,जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेगा।
-परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।
-लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग, लैंग्वेज (इंग्लिश एंड हिंदी) और करंट अफेयर से प्रश्न होगा।
-प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। लिखित परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
-प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में होगा।
फिजिकल इंडूरेंस टेस्टः
-लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ही इस टेस्ट में बुलाया जाएगा। यह टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा।
-फिजिकल एंडूरेंस टेस्ट में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को अंतिम सूची में स्थान प्राप्त होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस टेस्ट को देने से छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क :
300 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन की प्रक्रिया के दो प्रमुख चरण है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 25 जनवरी 2018 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहांः
ई-मेल : fcijk.query@gmail.com
वेबसाइट : www.fcijobsjk.com

FCI recruitment notification 2018:

भारतीय खाद्य निगम ( FCI ), जम्मू और कश्मीर रीजन ने वॉचमैन के 62 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / 8वीं पास युवाअाें के लिए भारतीय खाद्य निगम में वॉचमैन के 62 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.