scriptगेल इंडिया भर्ती 2017, गेल इंडिया लिमिटेड ने फोरमैन,जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट सहित 155 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन | Gail India Bharti 2017 GAIL india limited Foreman Junior chemist Accountant Assistant recruitment 155 posts | Patrika News
जॉब्स

गेल इंडिया भर्ती 2017, गेल इंडिया लिमिटेड ने फोरमैन,जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट सहित 155 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

गेल इंडिया भर्ती 2017, सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ( GAIL) ने 155 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

Aug 31, 2017 / 06:48 pm

युवराज सिंह

गेल इंडिया भर्ती 2017
गेल इंडिया भर्ती 2017, सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ( GAIL) ने फोरमैन,जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट, असिस्टेंट स्टोर सहित 155 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आॅनलाइन माध्यम से 15 सितंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
गेल इंडिया लिमिटेड में पदों को विवरण:
कुल— 151 पद
फोरमैन ( Foreman )— 75 पद
जूनियर केमिस्ट ( Junior chemist )— 12 पद
जूनियर सुप्रीटेंडेंट ( Junior Superintendent )— 5 पद
असिस्टेंट स्टोर ( Assistant Store )— 15 पद
अकाउंट्स असिस्टेंट ( Accountant Assistant )— 24 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट ( Marketing Assistnat ) — 20 पद।
Gail india limited में रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:

फोरमैन: इस पद के आवेदक के पास Diploma in Engineering in instrumentation/ instrumentation and Control/ electronics and instrumentation/ electrical and instrumentation/electronics/electrical and electronics होना अनिवार्य है। न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले इस फोरमैन पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जूनियर केमिस्ट : 55 प्रतिशत अंक के साथ MSc in chemistry डिग्री।

जूनियर सुप्रीटेंडेंट(भाषा): हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन, न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक।

असिस्टेंट: 55 प्रतिशत अंक के साथ फुल टाइम बैचलर्स डिग्री।
अकाउंट्स असिस्टेंट: 55 प्रतिशत अंकों से फुल टाइम BCom पास होना अनिवार्य।

मार्केटिंग असिस्टेंट: उम्मीदवार के पास फुल टाइम BBA/BBS/BBM या BMS बैचलर्स डिग्री, 55 प्रतिशत अंक से पास होना जरूरी।

Gail india recruitment 2017 में रिक्त पदों पर वेतनमानः
Gail india bharti 2017 में पदों के अनुसार अलग—अलग वेतनमान रखा गया है। विभन्न पदों के लिए 14,500 से लेकर 36,000 रुपये प्रति महीना वेतनमान रखा गया है। वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पर क्लिक करें।
गेल भर्ती 2017 में रिक्त पदों की चयन प्रक्रियाः

सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या प्रोफिशेयन्सी टेस्ट के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए आप गेल की आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको इस साइट पर मिलेगी। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है 2017 है।
गेल इंडिया भर्ती 2017, सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ( GAIL) ने 155 पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / गेल इंडिया भर्ती 2017, गेल इंडिया लिमिटेड ने फोरमैन,जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुप्रीटेंडेंट सहित 155 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो