जॉब्स

Goa PSC Recruitment 2021: डायटिशियन, लाइब्रेरियन समेत 19 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मिल रहा है सुनहरा अवसर, डायटिशियन, लाइब्रेरियन समेत 19 पदों पर वैकेंसी निकाली है

Oct 16, 2021 / 04:32 pm

Pratibha Tripathi

Goa PSC Recruitment 2021

नई दिल्ली। गोवा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न श्रेणी के कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए डायटिशियन, जूनियर ऑप्थेलमिक सर्जन, लाइब्रेरियन सहित कई अन्य पदों पदों को भरा जाएगा। भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट gpsc.goa.gov.in पर उपलब्ध है। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक नीचे पत्रिका डॉट कॉम के पेज पर भी दिया गया है। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://gpsc.goa.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर, 2021 है। इसके बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

गोवा लोक सेवा आयोग भर्ती 2021 आयु सीमा-

उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

उक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://gpsc.goa.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद नए उम्मीदवारों को डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पुराने उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद जिस पोस्ट का चयन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर दें। इसके बाद जहां भी पूछा जाए सभी विवरण भरें। इसके बाद स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद आवेदन पत्र जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 22 अक्टूबर तक “ईडीसी हाउस, ब्लॉक ‘सी’, पहली मंजिल, दादा वैद्य रोड, पणजी-गोवा 403001” पर भेज सकते हैं

Home / Education News / Jobs / Goa PSC Recruitment 2021: डायटिशियन, लाइब्रेरियन समेत 19 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.