scriptHAL ने 215 पर पदों पर आवेदन आंमत्रित किए, Apply soon | HAL 1 year Apprenticeship Training program for Graduate Engineers | Patrika News

HAL ने 215 पर पदों पर आवेदन आंमत्रित किए, Apply soon

Published: Dec 01, 2016 11:32:00 am

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 2016 के लिए इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन आमंत्रित किये

HAL recruitment  2016 for 215 posts

HAL recruitment 2016 for 215 posts

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016 के लिए इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. एचएएल प्रशिक्षु अधिनियम के तहत इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए टीटीआई, एचएएल (बीसी), बैंगलोर में 1 वर्ष की अवधि के शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 16 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन न.: 2/106

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 दिसंबर 2016

एचएएल शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016 का विवरण:

• एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग -50 पद

• मैकेनिकल इंजीनियरिंग -50 पद

• सिविल इंजीनियरिंग- 10 पद

• कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी – 30 पद

• इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 40 पद

• मेटलर्जी- 10 पद

• एवियोनिक्स – 10 पद

• सूचना विज्ञान और इंजीनियरिंग- 05 पद

• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 10 पद

एचएएल शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016 के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में क्च.श्व / क्च.ञ्जद्गष्द्ध की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.

एचएएल शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016 के लिए चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन पूर्ववर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्यता और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2016 तक आधिकारिक प्रशिक्षु पोर्टल (mhrdnats.gov.in) में रजिस्टर कर सकते हैं और आधिकारिक (www.hal-india.com) वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एचएएल शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016 के लिए विस्तृत अधिसूचना Click.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो