scriptHAL recruitment – डिप्लोमा इंजीनियरिंग अपरेंटिस ट्रेनी के कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | HAL Diploma Engineering Apprentice Trainee recruitment for 61 posts | Patrika News

HAL recruitment – डिप्लोमा इंजीनियरिंग अपरेंटिस ट्रेनी के कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Jul 08, 2018 04:02:21 pm

HAL Diploma Engineering Apprentice, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक युवाअाें के लिए अपरेंटिस ट्रेनी के 61 रिक्त पदाें पर भर्ती

HAL Diploma Engineering

HAL recruitment – डिप्लोमा इंजीनियरिंग अपरेंटिस ट्रेनी के कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

HAL Engineering Diploma Apprentice Trainee recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक युवाअाें के लिए अपरेंटिस ट्रेनी के 61 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
Hindustan Aeronautics Limited ( HAL ) की विज्ञप्ति के अनुसार Diploma Apprentice Trainee के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति अनुबंध के अाधार पर HAL, Avionics Division, कोरवा, अमेठी में एक साल के लिए की जाएगी। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

इंजीनियरिंग डिप्लाेमा अपरेंटिस ट्रेनिंग ( Engineering Diploma Apprentice Trainee ) – 61 पद

ब्रांच के अनुसर पदाें का विवरणः
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ( Electronics Engineering ) – 35 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( Mechanical Engineering ) – 14 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( Electrical Engineering ) – 02 पद
सिविल इंजीनियरिंग ( Civil Engineering ) – 01 पद
सूचना प्रौद्योगिकी ( Information Technology ) – 04 पद
कंप्यूटर विज्ञान ( Computer Science ) – 05 पद
वेतनमानः 3,542 रूपए प्रतिमाह।


HAL Engineering Diploma Apprentice Trainee के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। याेग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: 26 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। )

चयन प्रक्रियाः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में इंजीनियरिंग डिप्लाेमा अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवाराें का चयन डिप्लाेमा अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.mhrdnats.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण कर अपना एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर लें। उसके उपरांत Excel File में अपना आवेदन पत्र E-mail ID: tti.korwa@hal-india.com के पते पर मेल करें। आवेदन के संबंध में अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2018
चयनित उम्मीदवाराें की सूची जारी तिथिः 20 अगस्त 2018
दस्तावेज सत्यापन तिथिः 22 से 29 अगस्त 2018

HAL Diploma Engineering Apprentice Trainee recruitment 2018ः

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने डिप्लाेमा इंजीनियरिंग अपरेंटिस 2018 -19 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान – वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो