scriptहिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) में निकली बंपर भर्ती, आज ही एप्लाई करें | Himachal pradesh public service commission recruitment 2017 | Patrika News

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) में निकली बंपर भर्ती, आज ही एप्लाई करें

Published: Dec 04, 2017 09:51:13 am

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने 86 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

jobs

Job alert: mnc show interest in hiring youth

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने एक्साइज एंड टेक्सेशन इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, एक्सटेंशन ऑफिसर और इलेक्शन कानूनगो के 86 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 दिसंबर 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियों के संबंध में आरक्षण का लाभ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
एक्साइज एंड टेक्सेशन इंस्पेक्टर, पद : 06 (सामान्य-03)

इंस्पेक्टर ग्रेड-I (एफसीएस एंड सीए), पद : 02 (सामान्य-01)

इंस्पेक्टर (ऑडिट) कोऑपरेटिव सोसाइटी, पद : 64 (सामान्य-26,
एक्सटेंशन ऑफिसर (इंडस्ट्री), पद : 07 (सामान्य-02)

इलेक्शन कानूनगो, पद : 07 (सामान्य-02)

योग्यता (सभी पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को)
– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में हिमाचल के एससी, एसटी और ओबीसी आवेदकों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
– प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क
– 400 रुपये। हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 100 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ई-चालान या ई-पेमेंट के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘नोटिफिकेशन’ टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद यहां आपको Advertisement No. 13/2017 (Himachal Pradesh Subordinate Allied Services) लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां बाईं ओर दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें।
– फिर यहां ऊपर दाईं तरफ मौजूद New User Sign Up Here बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
– अब मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘क्रिएट यूजर’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
– फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर आवेदित पद के सामने मौजूद ‘क्लिक टू अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। अब पता दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर योग्यता दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
– साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
– इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांच लें और सभी जानकारियां सही होने पर फॉर्म को सब्मिट कर दें।
– ऐसा करने पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18 दिसंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
टोल फ्री : 18001808004
फोन : 0177-2624313/ 2629739

HPPSC Recruitment Notification 2017:
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने एक्साइज एंड टेक्सेशन इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, एक्सटेंशन ऑफिसर और इलेक्शन कानूनगो के 86 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
अधिसूचना URL: http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/file.axd?file=2017%2f11%2fAdvertisement+No.+13-2017+(Himachal+Pradesh+Subordinate+Allied+Services).pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो