जॉब्स

CISF Driver Recruitment 2018 : केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल में 10वीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

CISF Driver Recruitment 2018 : केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ने वाहन चालक और चालक-सह-पंप-ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए ) पद के लिए योग्य …

Feb 22, 2018 / 01:31 pm

Deovrat Singh

CISF Driver Recruitment 2018

CISF Driver Recruitment 2018 : केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ने वाहन चालक और चालक-सह-पंप-ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए ) पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये है।
पदों का विवरण
आरक्षक चालक सीधी भर्ती में सामान्य के 176 पद OBC के 92 पद अजा. के 51 और अनुसूचित जनजाति के 26 पद है। भूतपूर्व सैनिक के 34 पद। अग्नि सेवा में चालक सह पंप ऑपरेटर में सामान्य के 54 पद OBC के 27 पद अजा. के 15 और अनुसूचित जनजाति के 07 पद है। भूतपूर्व सैनिक के 10 पद। दिए गए पदों में विभाग द्वारा बदलाव किया जा सकता है। आवेदकों को सलाह दी जाती है एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन करें अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
CISF Drive Age Limit
अभ्यर्थी की आयुसीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 19 मार्च के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।
Education Qalification For CISF Driver
अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं से उत्तीर्ण अंक तालिका और भरी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए। 03 साल का वाहन चलाने का अनुभव होना आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


PHYSICAL STANDARD TEST For CISF
अभ्यर्थी की लम्बाई 167 Cms और छाती 80 से 85 Cms होनी चाहिए। 5 सेमी का फुलाव होना जरुरी है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
लम्बी कूद : 11 फ़ीट लॉन्ग जम्प तीन चांस में करना होगा
ऊँची कूद : साढ़े तीन फ़ीट हाई जम्प तीन मौके में करना होगा।

आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करें। अभ्यर्थी को दिए गए राज्यों के अनुसार ही आवेदन करना है। इसके लिए DIG, CISF हेडक्वार्टर के सम्बंधित ज़ोन में आवेदन करना होगा।

CISF Driver Selection Process
चिकित्सा परीक्षा से पहले दो चरणों से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा में योग्यता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट में भाग लेना होगा। वाहन चलाने और उसके रख-रखाव से सम्बंधित परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए अंक निर्धारित किये गए है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के कोई अंक नहीं है। दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंत में अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। चिकित्सा परीक्षण के बाद अंतिम वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र भेज दिए जायेंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है। शुल्क का भुगतान चालान और नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

 

Home / Education News / Jobs / CISF Driver Recruitment 2018 : केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल में 10वीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.